Advertisment

IND vs BAN: कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज का 6 अक्टूबर आगाज होगा. सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
BAN T20 Series Schedule

कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज (Social Media)

Advertisment

India vs Bangladesh T20 Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो गई हैं, जिसे टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया है. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर टीम का कप्तान बनाया गया है. चलिए जानते हैं कि भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल क्या है और मुकाबला कहां खेले जाएंगे. 

6 अक्टूबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के New Madhavrao Scindia Cricket Stadium में खेला जाएगा. दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, 12 अक्टूबर को तीसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

कितने बजे खेले जाएंगे मैच?

भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे शुरू हो रहे थे. लेकिन, अब दोनों टीमें टी-20 सीरीज में भिड़ेंगी. ये मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे. 

सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कप्तानी की जिम्मेदारी 

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, टीम में हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन जैसे सीनियर प्लेयर्स भी मौजूद रहेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के इंटरनेशनल टी20 से संन्यास लेने के बाद टीम में नए और युवा खिलाड़ियों को को मौका मिला है. कुछ युवा खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

यह भी पढ़ें:  Video: 'मुझे फोड़ने के चक्‍कर में हो...,' Virat Kohli ने Anushka Sharma के साथ खेला गली क्रिकेट, मजेदार वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत को बड़ा झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकता है ये तेज गेंदबाज

cricket news in hindi IND vs BAN IND vs BAN T20 series
Advertisment
Advertisment
Advertisment