IND vs BAN Test Series 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का 19 सितंबर से आगाज हो रहा है. इस सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. बांग्लादेश और भारत के बीच पहली टेस्ट सीरीज साल 2000 में खेली गई थी. अब दोनों देशों के बीच 8 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें एक ऐसा बल्लेबाज रहा है जो लगभग हर बार टीम इंडिया के खिलाफ के लिए खतरा बना है.
मुश्फिकुर रहीम ने किया है भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) है, जो साल 2005 से ही बांग्लादेश के लिए टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेला है, जिनकी 15 पारियों में 604 रन बनाए हैं. इस दौरान रहीम ने भारत के खिलाफ 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के इतिहास में मुश्फिकुर रहीम दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
बता दें कि भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 7 मैचों की कुल 9 पारियों में कुल 820 रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुश्फिकुर रहीम हैं, जिन्होंने 604 रन बनाए हैं. अगर मुश्फिकुर आगामी सीरीज में 221 रन और बना लेते हैं तो वो भारत-बांग्लादेश सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित-कोहली का कैसा रहा है प्रदर्शन?
बांग्लादेश के खिलाफ अब तक विराट कोहली (Virat Kohli) ने 6 मैचों की 9 पारियों में 437 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक जड़ा है. दूसरी ओर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड बहुत खराब है, क्योंकि वो 3 मैचों में सिर्फ 33 रन ही बना पाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 21 रन है.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले सौरभ गांगुली ने की बांग्लादेश की तारीफ, टीम इंडिया के लिए कह दी ये बड़ी बात
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या रद्द होगा भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज? BCCI पर भड़के फैंस; जानें क्यों हो रहा विरोध