Advertisment

India vs Germany Hockey: जर्मनी के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार, कप्तान हरमनप्रीत नहीं दिला पाए जीत

India vs Germany Hockey: हॉकी मैच में जर्मनी ने भारत को 0-2 से हरा दिया है. यह 2 मैचों की सीरीज का पहला मैच रहा, जो नई दिल्ली में खेला गया.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs Germany Hockey Match

जर्मनी के खिलाफ टीम इंडिया की शर्मनाक हार (Social Media)

Advertisment

IND vs GER Hockey Match: जर्मनी ने दिल्ली में खेले गए पहले हॉकी मैच में भारत को 2-0 से हरा दिया है. मैच का पहला गोल चौथे मिनट में हेनरिक मर्टजेन्स ने किया. इसके बाद 30वें मिनट में कप्तान लूकस विंडफेडर ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया. वहीं भारतीय खिलाड़ी एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हुए. इस तरह जर्मनी ने आखिरी तक बढ़त बनाए रखते हुए 2-0 से मैच जीता.

खास बात यह है कि साल 2014 के बाद पहली बार दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में इंटरनेशनल हॉकी मैच खेला गया. भारी संख्या में फैंस स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे. बता दें कि जर्मनी हॉकी में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है और एक युवा टीम के साथ 2 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर है. 

टूटा ये अनोखा सिलसिला

इसी के साथ भारतीय हॉकी टीम का एक खास रिकॉर्ड का सिलसिला भी टूट गया है. दरअसल यह पिछले 647 दिनों में ऐसा पहला मैच है जब भारतीय हॉकी टीम ने कोई गोल स्कोर नहीं किया है. वहीं अगस्त 2022 के बाद यह पहला मैच रहा जब टीम इंडिया को बिना कोई गोल स्कोर किए हार सामना करना पड़ा है. इस मैच में टीम इंडिया को कुल 7 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह एक भी गोल स्कोर करने में कामयाब नहीं हुए.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: न्यूजीलैंड की अब खैर नहीं! इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी, रोहित-गंभीर ने बनाया खास प्लान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: श्रेयस अय्यर के साथ KKR करेगी खेल, ये दिग्गज बन सकता है टीम का अगला कप्तान

sports news in hindi Indian Hockey Team Harmanpreet Singh India Vs Germany India vs Germany hockey match
Advertisment
Advertisment
Advertisment