IND vs NZ Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से पुणे में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कुछ सही साबित नहीं हुआ और टीम 259 रनों पर ही सिमट गई. लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट हासिल कर न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. वहीं आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के लिए डेवन कॉन्वे ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. रचिंन रवींद्र ने 65 रनों का योगदान दिया.
अश्विन ने हासिल किए 3 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 32 के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. टॉम लेथम 15 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने. इसके बाद विल यंग को अश्विन ने चलता किया. विल 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अश्विन ने कॉन्वे के रूप में न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया. कॉन्वे 141 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए.
वाशिंगटन सुंदर ने चटकाएन 7 विकेट
इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम वापसी की. कीवी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना चुकी था और बड़े स्कोर की तरफ मजबूती से आगे बढ़ रहा था, लेकिन फिर वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड बल्लेबाजों पर कहर बनके टूटे. उन्होंने लगातार 3 ओवर में तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड की बैटिंग आर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. सुंदर ने पहले रचिन रवींद्र (65), फिर टॉम ब्लंडेल (3) और फिर डेरिल मिचेल (18) को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (9), टिम साउदी (5),एजाज पटेल (4), मिचेल सेंटनर (33) को अपना शिकार बनाया और न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त किया.
यह भी पढ़ें: Video: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का डांस देख चौक जाएंगे आप, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया लगाई आग
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 18 करोड़ के खिलाड़ी को मेगा नीलामी में होगा तगड़ा नुकसान, शेयर की तरह गिरेगी कीमत
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: पुणे टेस्ट देखने पहुंचे फैंस आखिर विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं ?