Advertisment

IND vs NZ: 'हम पिच को अपनी पसंद से नहीं...,' मुंबई टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच ने दिया बड़ा बयान

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े में आमने-सामने रहेगी. वहीं इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी पर क्लीन स्वीप से बचने की चुनौती होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ Mumbai Test

मुंबई टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच ने दिया बड़ा बयान (Social Media)

Advertisment

IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. बेंगलुरु और पुणे टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा कर किया है. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया ने 12 साल बाद अपने घर में टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. अब भारतीय पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है, जिसको टालने के लिए उसे किसी भी हाल में तीसरा टेस्ट जीतना या ड्रॉ कराना होगा.

तीसरे टेस्ट से पहले मुंबई के वानखेड़े की पिच की चर्चा हो रही है. दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी MCA से टर्निंग पिच की मांग की है. अब इस पर अब टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर का बड़ा बयान आया है. उन्होंने इस बात के इनकार किया है कि स्पिन की अनुकूल पिचें बनाई जा रही हैं.

अभिषेक नायर ने कहा कि भारतीय टीम टेस्ट मैचों में अपनी जरूरत के हिसाब से पिच को तैयार नहीं करवाती. नायर ने कहा कि काश पिचों को अपने हिसाब से तैयार करा पाते, लेकिन वह ऐसा नहीं करते. यह क्यूरेटर का काम है, उन्हें जैसी भी पिच दी जाएंगी टीम उसी पर खेलती है.

रोहित-कोहली करेंगे वापसी?

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में भातीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. रोहित 4 पारियों में सिर्फ 62 रन बनाए थे. जबकि विराट ने सिर्फ 88 रन बना बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ा पार किया. हालांकि अभिषेक नायर ने रोहित और विराट को सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा खिलाड़ी मुश्किल दौर से गुजरता है तो कई बार उन्हें समय देने और उनपर भरोसा करना होता है कि वे वापसी करेंगे.

हर्षित राणा को मिल सकता है डेब्यू का मौका

वहीं भारत-न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट में हर्षित राणा (Harshit Rana) को डेय्बू करने का मौका मिल सकता है. राणा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के 18 सदस्यों वाली टीम में शामिल किया गया है. नवंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में मुंबई टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है.  

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर हुए KKR से बाहर! 24.75 करोड़ वाला खिलाड़ी को भी रिटेन नहीं करेगी केकेआर

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आई गई SRH की रिटेंशन लिस्ट, 20 लाख से सीधे करोड़पति बना ये खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB से हार हाल में रिलीज होना चाहेगा ये खिलाड़ी, रिटेन हुआ तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-nz mumbai test Mumbai Test Pitch Report
Advertisment
Advertisment