IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में जडेजा-सुंदर की घातक गेंदबाजी, इतने पर ही सिमट न्यूजीलैंड की टीम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर ही सिमट गई है. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs NZ 3rd Test Live

जडेजा-सुंदर की घातक गेंदबाजी (Social Media)

Advertisment

IND vs NZ Mumbai Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी मैच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए सही साबित नहीं हुआ. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 235 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 82 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट हासिल किए. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट चटकाए. वहीं आकाश दीप को एक सफलता मिली.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. टीम ने 15 रन के स्कोर पर आकाश दीप ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया. कॉनवे महज 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 28 रन बनाकर टॉम लैथम वाशिंगटन का शिकार बने. फिर रचिन रवींद्र को सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रचिन 5 रन बनाकर आफट हुए.

इसके बाद जडेजा ने विल यंग के रूप में न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया. विल यंग 71 रन बनाकर आउट हुए. फिर टॉम ब्लंडेल को जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ब्लंडेल बिना खाता खोले आउट हुए. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स 17 रन और  ईश सोढ़ी 7 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. आखिरी में डेरिल मिशेल को वाशिंगटन सुंदर ने चलता किया. मिशेल 82 रन बनाकर आउट हुए और पूरी टीम 235 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

टॉम लैथम (सी), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के इस घातक गेंदबाज पर जोर लगाएगी मुंबई इंडियंस, रोहित-हार्दिक-सूर्या से है खास कनेक्शन

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-nz Ravindra Jadeja Washington Sundar
Advertisment
Advertisment
Advertisment