Advertisment

IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड का बड़ा फैसला, इस दिग्गज को बनाया गेंदबाजी कोच

IND vs NZ: भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने एक बड़ा फैसला किया है. कीवी टीम ने इस दिग्गज को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs NZ: New Zealand appoints Jacob Oram bowling coach ahead of 3 test match series against India

IND vs NZ (Image- Social Media)

Advertisment

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए ये बेहद अहम सीरीज है. भारतीय टीम अपनी जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से मजबूत रही है. वहीं न्यूजीलैंड भी अगली सीरीज से पहले पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहती है. इसी वजह से कीवी टीम ने एक ऐसे दिग्गज को गेंदबाजी कोच बनाया है जिसे भारत में खेलने का अनुभव है. 

ये दिग्गज बना गेंदबाजी कोच

भारत के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने पूर्व ऑलराउंडर जैकब ओरम को अपना गेंदबाजी कोच बनाया है. ओरम अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं. अपने दम पर न्यूजीलैंड को दर्जनो मैच जीताने वाले ओरम को भारत में खेलने का अनुभव है. इसी वजह से उन्हें कीवी टीम में बतौर गेंदबाजी कोच शामिल किया गया है. ओराम भारत के लिए खतरा हो सकते हैं. गेंदबाजी कोच चुने जाने के बाद ओराम ने कहा, मैं न्यूजीलैंड टीम के साथ फिर से जुड़ने का अवसर पाकर बहुत उत्साहित हूं, एक ऐसी टीम के साथ फिर से जुड़ना जो मेरे लिए बहुत मायने रखती है और मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रही है ये मेरे लिए सच में एक बड़े सम्मान की बात है. 

रहे हैं चैंपियन क्रिकेटर 

46 साल के जैकब ओराम न्यूजीलैंड की तरफ से तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. 33 टेस्ट में 5 शतक की मदद से 1780 रन बनाने के साथ 60 विकेट, 160 वनडे में 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए 2434 रन और 173 विकेट, 36 टी 20 में 474 रन और 19 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. ओराम आईपीएल भी खेल चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय टी 20 में हैट्रिक ले चुके ओराम का करियर इंजरी की वजह से बहुत प्रभावित रहा है. वे इंजरी की वजह से कई बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बने सके. अगर वे करियर के दौरान फिट रह होते तो कीवी टीम के सफलतम ऑलराउंडर्स में से एक होते. 

ये भी पढ़ें-  टैलेंट होना और लीजेंड बनने में अंतर, विराट कोहली का शुभमन गिल पर अजीबोगरीब बयान वायरल, जानें सच्चाई

ये भी पढ़ें-  विराट कोहली को देखकर मैं नर्वस हो गया, बात भी नहीं कर सका, दिग्गज अभिनेता का बयान

ind-vs-nz Jacob Oram
Advertisment
Advertisment
Advertisment