IND vs NZ: पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम में इस टेस्ट के लिए 3 बड़े बदलाव किए हैं. केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की छुट्टी हो गई है. उनकी जगह शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को मौका दिया गया है. भारतीय टीम की प्लेइंग XI में हुए बदलाव इस बात का सबूत है कि टीम के लिए इस मैच को जीतना कितना अहम है.
पिछले मैच में साधारण रहा था प्रदर्शन
पुणे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जो 3 बदलाव किए गए हैं वो संभावित थे. केएल राहुल और मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन लंबे समय से निराशाजनक रहा है जबकि कुलदीप यादव ने भी बेंगलुरु टेस्ट में निराश किया था. केएल राहुल बेंगलुरु टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य और 12 का स्कोर बना सके थे तो मोहम्मद सिराज को पहली पारी में सिर्फ 2 विकेट मिले थे. दूसरी पारी में वे टीम को सफलता दिलाने में असफल रहे थे. वहीं कुलदीप यादव भी पहली पारी में ही 3 विकेट ले सके थे. दूसरी पारी में उन्हें भी विकेट नहीं मिल सका था.
बल्लेबाजी और गेंदबाजी में गहराई
पुणे टेस्ट की प्लेइंग से टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हुई है. आकाशदीप ने अबतक मिले मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है और वे जसप्रीत बुमराह के साथ कीवी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. वहीं आउट फॉर्म केएल राहुल की जगह शुभमन गिल के आने से टॉप ऑर्डर बैटिंग मजबूत हुई है. वाशिंगटन सुंदर बैटिंग और बॉलिंग दोनों को मजबूती देंगे. सुंदर ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था.
भारत की प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के
ये भी पढ़ें- IPL 2025: क्रिस गेल का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है RCB, जिसके नाम से थरथर कांपते हैं गेंदबाज उस बल्लेबाज पर है टीम की नजर
ये भी पढ़ें- Sikandar Raza: सिकंदर रजा नहीं T20I का सबसे तेज शतक है इस गुमनाम खिलाड़ी के नाम