Advertisment

IND vs NZ: बैंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का समय बदला, जानें कब शुरू होगा मैच और कितने एक्सट्रा ओवर फेंके जाएंगे

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बैंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया. बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका. अब दूसरे दिन के खेल में बड़ा बदलाव किया गया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ (Image- Social Media)

Advertisment

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 16 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन का खेल पूरी तरह धुल गया. टॉस भी नहीं हो सका. अंपायर्स ने कई बार फिल्ड का निरीक्षण करने के बाद पहले दिन का खेल रद्द करने की घोषणा कर दी. साथ ही दूसरे दिन के खेल को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

दूसरे दिन के खेल को लेकर बड़ा बदलाव

बैंगलोर टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में बड़ा बदलाव किया गया गया है. दूसरे दिन टॉस 9 बजे सुबह की जगह 15 मिनट पहले यानी 8:45 पर होगा. मैच 9:30 की जगह 9:15 मिनट पर शुरु होगा और 11:30 तक खेला जाएगा. दूसरा सेशन लंच के बाद 12 बजकर 10 मिनट पर फिर से मैच शुरू होगा. ये सेशन दोपहर बाद दो बजकर 25 मिनट तक चलेगा.

इसके बाद दिन का तीसरा और आखिरी सेशन दो बजकर 45 मिनट से शुरू होगा और चार बजकर 45 मिनट तक चलेगा. दूसरे दिन के लिए हर सेशन में 15 मिनट जोड़े गए हैं ताकि पहले दिन के बर्बाद हुए खेल की भरपाई की जा सके. दूसरे दिन अगर मौसम सामान्य रहा तो 98 ओवर फेंके जा सकते हैं. बता दें कि बैंगलुरु में मौसम अभी भी साफ नहीं है और दूसरे दिन भी बारिश का संभावना है.

भारतीय स्कवॉड 

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप 

न्यूजीलैंड स्कवॉड 

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, जैकब डफी, अजाज पटेल , विलियम ओ'रूर्के

 

ये भी पढ़ें 'बैन है...', भारत के बारे में पाकिस्तानी कप्तान का सनसनीखेज बयान, देखने को मिल सकती है दोनों टीमों के बीच तकरार

ये भी पढ़ें-  Video: बन गया T20I का नया विश्व रिकॉर्ड, क्रिस गेल, डिविलयर्स और सूर्या जैसे खूंखार बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर सके हैं

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत ने खुद मार ली अपने पैर पर कुल्हाड़ी, दिल्ली कैपिटल्स के मालिक हुए नाराज! टीम से हो सकती है छुट्टी

 

cricket news in hindi ind-vs-nz bengaluru test
Advertisment
Advertisment