IND vs NZ: 4 साल बाद रोहित शर्मा की पड़ी इस खिलाड़ी पर नजर, 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को किया तहस-नहस

Washington Sundar: पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ वाशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने 7 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Washington Sundar

4 साल बाद रोहित शर्मा की पड़ी इस खिलाड़ी पर नजर (Twitter)

Advertisment

Washington Sundar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा फैसला लिया जो टीम के लिए शानदार साबित हुआ. दरअसल दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को अचानकर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया और प्लेइंग 11 का हिस्सा भी बनाया गया. 4 साल बाद वापसी कर रहे सुंदर ने 7 विकेट हासिल कर समसनी फैला दी.

वॉशिंगटन सुंदर ने मचाया धमाल

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया था तो उसमें वॉशिंगटन सुंदर का नाम नहीं था. वहीं पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद दूसरे टेस्ट से ठीक पहले सेलेक्शन कमेटी ने टीम में अचानक सुंदर को शामिल कर लिया. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पुणे टेस्ट की प्लेइंग 11 में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया जाएगा. इस बीच जब पुणे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें कुलदीप यादव की जगह सुंदर का नाम शामिल था. 

वाशिंगटन सुंदर ने हासिल किए 7 विकेट

मैच में एक समय में न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना चुकी था और बड़े स्कोर की तरफ मजबूती से आगे बढ़ रहा था, लेकिन फिर वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड बल्लेबाजों पर कहर बनके टूटे. उन्होंने लगातार 3 ओवर में तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड की बैटिंग आर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. 

सुंदर ने पहले रचिन रवींद्र (65), फिर टॉम ब्लंडेल (3) और फिर डेरिल मिचेल (18) को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (9), टिम साउदी (5), एजाज पटेल (4), मिचेल सेंटनर (33) को अपना शिकार बनाया और न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त किया. न्यूूजीलैंड की पूरी पारी 259 रनों पर ही सिमट गई. शुरुआती के 3 विकेट आर अश्विन ने हासिल किए, लेकिन फिर बाद से सभी 7 विकेट सुंदर ने चटकाए. वॉशिंटन सुंदर ने करीब 4 साल बाद टीम इंडिया में वापसी, लेकिन ऐसा लगा नहीं कि वो लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  Video: शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का डांस देख चौक जाएंगे आप, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया लगाई आग

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: पुणे टेस्ट देखने पहुंचे फैंस आखिर विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं ?

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-nz Washington Sundar
Advertisment
Advertisment
Advertisment