Advertisment

IND vs NZ: पुणे टेस्ट में 59 साल बाद दिखा ये अद्भुत नजारा, 3 खिलाड़ियों ने मिलकर बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

IND vs NZ 2nd Test Pune: पुणे टेस्ट में पहले ही दिन भारतीय स्पिनरों का जलवा देखने को मिला. वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. जबकि अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Washington Sundar

3 खिलाड़ियों ने मिलकर बना दिया अनोखा रिकॉर्ड (Social Media)

Advertisment

IND vs NZ 2nd Test Pune: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है. वहीं इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो बेहद कम ही देखने को मिलता है. दरअसल ऐसा बेहद कम ही होता है कि कुछ खिलाड़ी मिलकर ही सामने वाली टीम को धराशाई कर दे. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी की और 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. वहीं अश्विन ने 3 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड की टीम 259 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अनोखा कारनामा कर दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को शुरुआत 3 झटके अनुभवी स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) दिए. उन्होंने पहले टॉम लैथम फिर विल यंग और इसके बाद डेवोन कॉन्वे को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) न्यूजीलैंज बल्लेबाजों पर कहर बनके टूटे. उन्होंने लगातार 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

वाशिंगटन सुंदर की दमदार वापसी

वाशिंगटन सुंदर की करीब 4 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. इस मौके को सुंदर ने बखूबी भुनाया और रचिन रवींद्र के रुप में अपना विकेट हासिल किया. इसके बाद उन्होंने विकटों की झड़ी लगाते हुए न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. दिलचस्प बात ये रही कि सुंदर ने 7 में से 5 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया. इस तरह सुंदर टेस्ट मैच की एक पारी में 5 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने वाले भारत के 5वें गेंदबाज बन गए हैं.

एक पारी में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज

  • 5 - जसुभाई पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, कानपुर 1959
  • 5 - बापू नादकर्णी बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रेबोर्न 1960
  • 5 - अनिल कुंबले बनाम साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 1992
  • 5 - रवींद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली 2023
  • 5 - वाशिंगटन सुंदर बनाम न्यूजीलैंड, पुणे 2024

भारत ने टेस्ट क्रिकेट में तीसरी बार किया ये कारनामा

आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर दोनों ने मिलकर सभी 10 विकेट हासिल किए. वहीं इन दोनों के अलावा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी न्यूजीलैंड को ऑलआउट करने में योगदान रहा. दरअसल, विकेट के पीछे पंत ने 2 कैच लपके. इस तरह भारत के सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने मिलकर न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 259 रनों पर समेट दिया. 

भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब विपक्षी टीम को ऑलआउट करने में सिर्फ 3 खिलाड़ियों का योगदान रहा. इससे पहले टीम इंडिया के लिए जसु पटेल, चंदू बोर्डे और अब्बास अली बेग ने साल 1959 में कानपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम को ढेर किया था. इसके बाद साल 1965 में एस. वेंकटराघवन, भागवत चंद्रशेखर और चंदू बोर्डे ने दिल्ली टेस्ट में न्यूजीलैंड को ऑलआउट किया था.

यह भी पढ़ें:  IND vs GER Hockey: भारत ने लिया ओलंपिक हार का बदला, लेकिन जीतने के बावजूद इस वजह से नहीं मिली ट्रॉफी

यह भी पढ़ें:  Video: 'मुझे क्या पता इसे हिंदी आती है...', ऋषभ पंत की सलाह वाशिंगटन सुंदर को पड़ गई भारी

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-nz Washington Sundar
Advertisment
Advertisment