IND vs SA 1st T20I Dream11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा. दोनों टीमें डरबन में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8;30 बजे से शुरू होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम की चुनौती से निपटना टीम इंडिया के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का हार का बदला लेना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि IND vs SA के इस मैच में बेस्ट ड्रीम11 टीम कैसी हो सकती है.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टी20 मैच ड्रीम11 प्रैडिक्शन (IND vs SA 1st T20I Dream11 Prediction)
कप्तान - अभिषेक शर्मा
उपकप्तान - हार्दिक पांड्या
विकेटकीपर - संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज- रिंकू सिंह, एडेन मार्क्रम, ट्रिस्टन स्टब्स, रीज़ा हेंड्रिक्स
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल
गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, केशव महाराज
भारत और साउथ अफ्रीका पहला टी20 संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग11 : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग11 : रयान रिकल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्क्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, ओटनील बार्टमैन.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर बारिश का साया
भारत और साउथ अफ्रीका के पहले T20I मैच से पहले डरबन से अच्छी खबर नहीं है. दरअसल पहले मैच में बारिश विलेन बन सकती है. बता दें कि ये मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच में बारिश का साया है.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच की शुरुआत में आसमान बादलों से छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे बारिश शुरू होने का अनुमान है. शाम 7:00 बजे के बाद बारिश होने की संभावना 47 प्रतिशत है. बाकी दिन में बारिश की संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा है. अगर मौसम का पूर्वानुमान सही साबित होता है, और बारिश होती है तो मैच रद्द भी हो सकता है.