IND vs SA 1st T20I Highlight: भारत ने पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. टीम इंडिया ने इस मैच को 61 रनों से जीता. इसी के साथ भारतीय टीम ने 4 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 203 रनों की लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 141 रनों पर ही सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. गेराल्ड कोएत्जी ने 23 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि आवेश खान ने 2 विकेट हासिल किए. वहीं अर्शदीप सिंह को 1 सफलता मिली.
203 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने भारत को पहली सफलका दिलाई. उन्होंने एडिन मार्करम को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मार्करम 8 रन बनाकर आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में गिरा. वे 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आवेश खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने रिकल्टन को अपना शिकार बनाया. रिकल्टन 21 रन बनाकर आउट हुए. फिर 12वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका को 2 झटके दिए. पहले उन्होंने हेनरिक क्लासेन को 25 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद डेविड मिलर भी 18 रन पर चलता किया.
इसके बाद 13वें ओवर में रवि बिश्नोई ने भी साउथ अफ्रीका के 2 खिलाड़ियों को चलता किया. पहले पैट्रिक क्रूगर को एक रन के स्कोर पर आउट किया. फिर सिमेलाने को 6 रन के स्कोर पवेलियन भेजा. फिर मार्को जानेसन 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया.
ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 202 रन बनाए हैं. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 203 रन बनाने होंगे. भारत के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 50 गेंदों पर 107 रनों की तूफानी पारी. तिलक वर्मा ने 33 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद पर 21 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने 2 विकेट चटकाए. पार्ट्रिक क्रुगर, केशव महाराज और नकाबायोमजी पीटर को 1-1 सफलता मिली.