IND vs SA 3rd T20 Dream 11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा. दोनों टीमे सेंचुरियन के मैदान पर आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच जीता था, लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमें तीसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी, चलिए जानते हैं कि IND vs SA मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 ड्रीम 11 प्रैडिक्शन
कप्तान - सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान - वरुण चक्रवर्ती
विकेटकीपर - संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज - ट्रिस्टन स्टब्स, रिंकू सिंह, डेविड मिलर, अभिषेक शर्मा
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल
गेंदबाज - रवि बिश्नोई, गेराल्ड कोएत्जी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11 : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स, रायन रिकेल्टन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर.
कैसी होगी सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट
सेंचुरियन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. सेंचुरियन की पिच की बात करें तो यहां स्पीड के साथ-साथ उछाल देखने को मिलता है. जिसकी वजह से गेंद बल्ले से अच्छे से आती है. यहां जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है. हालांकि, यहां बाउंस भी देखने को मिलती है, जिससे तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर पाते हैं. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 175 रन है.
यह भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy से पहले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को लगा बड़ा झटका
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कभी माना जाता था हार्दिक पांड्या का विकल्प, मेगा ऑक्शन में मुश्किल से मिलेगा खरीददार
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ये 2 टीमें नहीं कर पाएंगी RTM का इस्तेमाल, जानें क्यों?