IND vs SA 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच आज डरबन में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन एक बार फिर ओपनिंग करने उतर सकते हैं.
टीम के सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्पिनर अक्षर पटेल भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को यादगार बनाने की कोशिश करेंगे. हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम की चुनौती से निपटना टीम इंडिया के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का हार का बदला लेना चाहेगी.
वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे. ऐसे में इस सीरीज में भी टीम इंडिया के उनसे उम्मीद होगी. वहीं कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टीमों की नजर अपनी ओर खिंचना चाहेंगे.
भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती.
दक्षिण अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पार्ट्रिक क्रुगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत, अय्यर और केएल राहुल नहीं, मेगा ऑक्शन से पहले इस भारतीय खिलाड़ी की है सबसे ज्यादा चर्चा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली नहीं...,आईपीएल 2025 में इन उम्रदाज खिलाड़ियों की होगी सबसे ज्यादा चर्चा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत नहीं ये खतरनाक विकेटकीपर बन सकता है CSK का भविष्य का कप्तान, RR के लिए जड़ चुका है 7 शतक