IND vs SA Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का 8 नवंबर से आगाज हो रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर T20 World Cup का चैंपियन बना था. अब टीम इंडिया की नजर साउथ अफ्रीका को उनके घर में हराने पर होगी. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है. चलिए जानते हैं कि IND vs SA टी20 सीरीज को टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख सकते हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आखिरी मौका
IND vs SA T20I सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा. दूसरा मैच 10 नवंबर को और तीसरा मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा. हालांकि अभी हाल फिलहाल टी20 का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट करीब नहीं है, लेकिन आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इसी महीने होने वाले हैं. ऐसे में सभी टीमों की नजर इस सीरीज पर रहने वाली है. IPL 2025 मेगा नीलामी से पहले रिलीज किए गए खिलाड़ी इस सीरीज में धमाल मचाकर आईपीएल टीमों का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे
जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख सकेंगे मुकाबले
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 मैच को आप टीवी पर नेटवर्क 18 पर देख सकते हैं. वहीं अगर मोबाइल पर मैच देखना है तो जियो सिनेमा पर लाइव मैच देख सकते हैं. अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो उसमें जियो सिनेमा का एप डाउनलोड करके भी मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल.
दक्षिण अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा) और ट्रिस्टन स्टब्स.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में अब अपने यार के साथ खेलते नजर आएंगे ईशान किशन, मेगा ऑक्शन में लगेगी सबसे बड़ी बोली
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत नहीं ये खूंखार विकेटकीपर बन सकता है CSK और PBKS की पहली पंसद, KKR को बनाया था चैंपियन