IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 8 नंबर से होने जा रही है. दोनों टीमें डरबन में आमने-सामने होंगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. हालांकि साउथ अफ्रीकी टीम की चुनौती से निपटना टीम इंडिया के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा. भारत ने इसी साल T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका का सपना तोड़ते हुए खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में अफ्रीकी टीम उस दिल तोड़ देने वाली हार का बदला लेना चाहेगी.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर बारिश का साया
भारत और साउथ अफ्रीका के पहले T20I मैच से पहले डरबन से अच्छी खबर नहीं है. दरअसल पहले मैच में बारिश विलेन बन सकती है. बता दें कि ये मैच स्थानीय समयानुसार शाम 5:00 बजे और भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच में बारिश का साया है.
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच की शुरुआत में आसमान बादलों से छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे बारिश शुरू होने का अनुमान है. शाम 7:00 बजे के बाद बारिश होने की संभावना 47 प्रतिशत है. बाकी दिन में बारिश की संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा है. अगर मौसम का पूर्वानुमान सही साबित होता है, और बारिश होती है तो मैच रद्द भी हो सकता है.
दोनों टीम इस प्रकार हैं:-
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम (तीसरा और चौथा मैच), ट्रिस्टन स्टब्स।
यह भी पढ़ें: 'देश पहले फ्रेंचाइजी बाद में....' IPL 2025 से पहले CSK पर बुरी तरह भड़के रॉबिन उथप्पा, रचिन रवींद्र हैं वजह
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खूंखार खिलाड़ी को रिलीज कर अब पछता रही है KKR, मेगा ऑक्शन से पहले जड़ दिया दोहरा शतक
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत नहीं ये खतरनाक विकेटकीपर बन सकता है CSK का भविष्य का कप्तान, RR के लिए जड़ चुका है 7 शतक