Rishabh Pant IND vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी 20 मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया. ऋषभ पंत ने 49 रन की पारी खेली और टीम इंडिया को 213 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. इस पारी के दौरान पंच ने एक ऐसा शॉट खेला कि उनका बल्ला हवा में उड़ गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हवा में उड़ गई बैट
भारतीय पारी का 19 वां ओवर मथिशा पाथिराना कर रहे थे. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद बैटिंग के लिए रिंकू सिंह आए और उन्होंने सिंगल लेकर ऋषभ पंत को स्ट्राइक दी. पंत ने तीसरी गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के लिए जोर से शॉट खेला लेकिन गेंद के हवा में जाने की जगह उनका बल्ला हवा में चला गया. वहीं गेंद फाइन लेग की दिशा में बाउंड्री को पार कर गई. पंत के इस हवाई शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पंत के इस शॉट को पाथिराना चुपचाप खड़े होकर देखने लगे. बता दें कि बैटिंग के दौरान अक्सर ऋषभ पंत का बल्ला छूट जाता है.
सूर्या ने लगाई तूफानी फिफ्टी
आधिकारिक रुप से भारतीय टी 20 टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. सूर्या ने मात्र 22 गेंद में फिफ्टी लगाई. 26 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए सूर्या ने 58 रन की पारी खेली. पंत और सूर्या के अलावा जायसवाल ने 21 गेंद पर 40 और शुभमन गिल में 16 गेंद पर 34 रन की पारी खेली. इन्हीं 4 बल्लेबाजों के दम पर भारतीय टीम 213 के स्कोर तक पहुंच पाई.
ये भी पढ़ें- Video: उल्टे हाथ से हवा में उड़ते हुए एंडरसन ने पकड़ा कैच, देखते रह गए डुप्लेसिस , देखें वायरल वीडियो