India vs Sri Lanka 2nd ODI Highlight: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 8 विकेट पर 240 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो और कामिंडु मेंडिस ने 40-40 रन बनाए. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. कुलदीप को 2 विकेट मिला.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम बिना खाता खोले ही विकेट गंवा बैठी. मोहम्मद सिराज ने पथुम निसांका को कैच आफट कराया. पथुम निसांका जीरो पर आउट हुए. इसके बाद अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर वॉशिंगटन सुंदर ने अविष्का फर्नांडो को चलता किया. फर्नांडो 62 गेंदों पर 40 रन बनाए.
इसके बाद कुसल मेंडिस भी 42 गेंद पर 30 रन बनाकर सुंदर का शिकार बने. यहां से फिर सदीरा समराविक्रमा और असलांका ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन समराविक्रमा 31 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें अक्षर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 136 के स्कोर पर श्रीलंका ने पांचवा विकेट गंवाया. जेनिथ लियंगे 12 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. चरिथ असलांका भी 42 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डुनिथ वेल्लागे 35 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली. जबकि कामिंडु मेंडिस 44 गेंदों पर 40 रन बनाए. वहीं अकिला धनंजय ने 15 रनों का योगदान दिया.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियंगे, डुनिथ वेल्लागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो और जेफरी वेंडरसे