India vs Sri Lanka 3rd ODI Dream11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलंबो में आमने-सामने होंगी. सीरीज का पहला मैच टाई रहा था. जबकि दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की साख दांव पर लगी है. भारतीय टीम को अपने 27 साल के पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा. बता दें कि भारत ने 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ कोई वनडे द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है. चलिए जानते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकती है.
भारत-श्रीलंका के तीसरे वनडे में किसा रहेगा पिच का मिजाज?
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच की बात करें तो पहले दो वनडे मैच में स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला. दूसरे वनडे मैच में जेफरी वांडरसे ने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से धवस्त किया और 6 विकेट चटकाए. कोलंबो की पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है, क्योंकि बाद में पिच स्लो हो जाती है. तीसरे वनडे में भी पिच धीमी होने की संभावना है. ऐसे में टॉस की भूमिका अहम होने वाली है. श्रीलंका ने पहले दोनों वनडे मैचों में टॉस जीता था.
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे ड्रीम11 टीम (IND vs SL 3rd ODI Dream11 Prediction)
कप्तान - रोहित शर्मा
उपकप्तान - अक्षर पटेल
विकेटकीपर - कुसल मेंडिस, ऋषभ पंत
बल्लेबाज - शुभमन गिल, विराट कोहली, पथुम निसांका
ऑलराउंडर - वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज - जेफरी वेंडरसे, कुलदीप यादव, अकिला धनंजय
भारत और श्रीलंका के तीसरे वनडे की संभावित प्लेइंग11 :
भारत की संभावित प्लेइंग11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग11 : पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियंगे, डुनिथ वेल्लागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो और जेफरी वेंडरसे.
यह भी पढ़ें: 'ये दुनिया जीतने वाली लड़की सिस्टम से हार गई थी', विनेश फोगाट की Paris Olympics के सेमीफाइनल में एंट्री पर बोले बजरंग पूनिया