India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी मैच कोलंबो में खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 7 विकेट पर 248 रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो शतक से चूके. उन्होंने 96 रनों की पारी खेली. जबकि कुसल मेंडिस ने 59 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए रियान पराग ने 3 विकेट चटकाए. जबकि सिराज-अक्षर और सुंदर-कुलदीप को 1-1 सफलता मिली.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को दोनों ओपनर पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद अक्षर पटेल ने भारत को पहली सफलता दिलाई. अक्षर ने पथुम निसांका को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पथुम निसांका 65 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरी छोर से अविष्का फर्नांडो ने रन बनाना जारी रखा, लेकिन फिर अविष्का फर्नांडो को रियान पराग ने अपना शिकार बनाया. अविष्का फर्नांडो शतक से चूक गए और 102 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.
इसके बाद रियान पराग ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने चरिथ असलंका को चलता किया. चरिथ असलंका 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सदीरा समरविक्रमा को सिराज ने आउट किया. समरविक्रमा गोल्डन डक का शिकार बने. जेनिथ लियान्गे को सुंदर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लियान्गे 8 रन बनाकर आउट हुए. दुनिथ वेल्लालगे सिर्फ 2 रन बनाकर रियान पराग का शिकार बने.
भारत-श्रीलंका की प्लेइंग11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियान्गे, कामिंडु मेंडिस, दुनिथ वेल्लालगे, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो