India vs Sri Lanka 2nd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलंबो में आमने-सामने होंगी. सीरीज का पहला मैच टाई रहा था. जबकि दूसरा मैच जीतकर श्रीलंका सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की साख दांव पर लगी है. भारतीय टीम को अपने 27 साल के पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखना है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा. बता दें कि भारत ने 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ कोई वनडे द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ ही भारत ने वनडे में अपना सबसे कम स्कोर बनाया है. चलिए बताते हैं कि
श्रीलंका के खिलाफ है भारत का वनडे में सबसे कम स्कोर
वनडे क्रिकेट में भारत का सबसे कम स्कोर 54 रन है जो कि 29 अक्टूबर 2000 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बना था. यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सनथ जयसूर्या ने 189 रनों की शानदार पारी खेली थी और श्रीलंका वे 299 रन बनाए थे.
इसके जवाब में भारतीय टीम 54 रन पर सिमट गई थी. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों का बल्ला खामोश रहा था. उस मैच में रॉबिन सिंह 11 रन के निजी स्कोर के साथ दहाई का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे.
27 साल का रिकॉर्ड हो जाएगा खराब
श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. यदि टीम इंडिया उस मैच को नहीं जीत पाई, तो 27 साल से चला आ रहा शानदार रिकॉर्ड खराब हो जाएगा. दरअसल, भारत ने पिछले 27 सालों में श्रीलंका के हाथों कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. भारत ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ 1997 में वनडे सीरीज हारी थी. अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम ने सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 3-0 से मात दी थी.
यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद फिर वापसी करेगा RCB का ये दिग्गज, SA20 में खेलने वाला बनेगा पहला भारतीय