India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा, जिसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ी श्रीलंका के कोलंबो पहुंच चुके हैं. इसी बीच टीम के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सहायक कोच अभिषेक नायर टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले टी20 टीम से अलग हो गए हैं.
टीम इंडिया से अलग हुआ ये दिग्गज
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और केएल राहुल भी श्रीलंका पहुंच गए हैं. वहीं टीम इंडिया ने कोलंबो में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस सेशन की देखरेख के लिए हेड कोच गौतम गंभीर के सहायक कोच अभिषेक नायर को चुना गया है. अभिषेक नायर टी20 टीम को छोड़कर कोलंबो चले गए हैं और वनडे टीम के साथ जुड़ गए हैं.
रोहित-कोहली के लिए है खास सीरीज
वनडे सीरीज के बाकी सदस्य 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच के बाद टीम इंडिया से जुड़ेंगे. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहां लंबे समय बाद विराट कोहली श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब जीतने के बाद पहली बार रोहित और विराट एक्शन में नजर आएंगे. बता दें कि दोनों खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें: Olympics 2024: फिर विवादों में घिरी सीन नदी, गंदे पानी के कारण एथलीट नहीं कर सके प्रैक्टिस