IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम 208 के स्कोर पर सिमट गई और मेजबान श्रीलंका ने 32 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की इस हार के बाद हाहाकार मच गया है.
दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
दूसरे मैच में मिली हार के बाद तीसरे मैच से 2 खिलाड़ियों के बाहर होना अब तय माना जा रहा है. ये दो नाम ऑलराउंडर शिवम दुबे और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का हो सकता है. दुबे की बात करें, तो दोनों मैचों में उन्होंने निराश किया. पहले वनडे में दुबे ने केवल 4 ओवर की गेंदबाजी की और 1 विकेट चटकाया. वहीं बल्लेबाजी में मैच फिनिश करने में नाकाम रहे और 25 रन बनाकर चलते बने.
दूसरे मैच में भी शिवम से दो ही ओवर की गेंदबाजी कराई गई और बल्लेबाजी में वो नंबर-4 पर बिना खाता खोले चलते बने. शिवम दुबे की जगह तीसरे मैच में रियान पराग को मौका मिल सकता है.
राहुल ने तोड़ी उम्मीद
वहीं, बात अगर केएल राहुल की करें तो टी20 टीम से पहले ही अपनी जगह खो चुके राहुल अब शायद 50 ओवर फॉर्मेट से भी बाहर होने वाले हैं. पहले मैच में वह 31 और दूसरे मैच में 0 पर पवेलियन लौट गए. राहुल मिडिल ऑर्डर में पूरी तरह से फेल नजर आए. तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल को ड्रॉप कर ऋषभ पंत को आजमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SL: दूसरे वनडे में टीम इंडिया की हार के 3 सबसे बड़े कारण, इस खिलाड़ी की गलती की सजा भुगत रही पूरी टीम!