IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले वनडे में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच को ड्रॉ कराने वाली श्रीलंका की कोशिश इस मैच को जीत कर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी. हालांकि इस मैच में श्रीलंका को दिग्गज खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा की कमी खलेगी जो इंजरी की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका की प्लेइंग में 2 बदलाव हुए हैं. हसरंगा और सिराज की जगह कामिंदु और वांडरसे को शामिल किया गया है.
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला लचर बल्लेबाजी की वजह से ड्रॉ खेलना पड़ा था. इसके बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रोहित शर्मा लगातार दूसरा टॉस गंवाने के बाद भी निराश नहीं थे और उन्होंने कहा कि हमें स्थिति के हिसाब से ही चलना होता है. हम हमेशा एक माइंड सेट के साथ नहीं खेल सकते. हम टारगेट को चेज करेंगे. पिछला मैच ड्रॉ होने पर हम ज्यादा निराश नहीं हैं.
भारतीय टीम का प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें- Video: अल्लाह हू अकबर, मेरे साथ अन्याय हुआ, पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे बॉक्सर का रो रो कर बुरा हाल