Advertisment

IND vs SL: पल्लेकेले में खेले जाएंगे भारत-श्रीलंका का टी20 सीरीज, जानें यहां कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. चलिए बताते हैं कि पल्लेकेले में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs SL

Team India Records at Pallekele Stadium: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमें पल्लेकेले के मैदान पर आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में गौतम गंभीर की नजर दोनों सीरीज में जीत हासिल करने पर होगी. चलिए जानते हैं कि पल्लेकेले में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

Advertisment

पल्लेकेले में भारत का प्रदर्शन

भारत ने श्रीलंका की धरती पर ऐसे तो कई टी20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन पल्लेकेले में टीम इंडिया ने अबतक सिर्फ एक टी20 मैच खेली है. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 39 रनों से हराया था. वहीं श्रीलंका की बात करें तो टीम ने 17 टी20 मुकाबले इस मैदान पर खेले हैं. जिसमें श्रीलंका ने 10 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 6 मैच में हार का सामना किया. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Advertisment

भारत और श्रीलंका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अबतक 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें से टीम इंडिया ने 19 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि श्रीलंका को 9 मैचों में जीत मिली है. वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. 

भारत और श्रीलंका टी20 सीरीज का स्क्वाड

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज. 

Advertisment

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल  परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya: फिर से करीब आएंगे हार्दिक और नताशा स्टेनकोविक, पांड्या ने किया बड़ा इशारा!

यह भी पढ़ें:  Paris Olympics 2024: अर्जेंटीना-मोरोक्को फुटबॉल मैच में फैंस ने जमकर काटा बवाल, प्लेयर्स पर हुआ हमला

India T20 Records in pallekele India vs Sri Lanka T20 Records India VS Sri Lanka cricket news in hindi Latest Sports news in hindi ind vs sl t20
Advertisment
Advertisment