Advertisment

IND vs SL: भारत के इन 4 कप्तानों ने श्रीलंका के खिलाफ खेली है अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी

IND vs SL: भारत और श्रीलंका का क्रिकेट इतिहास काफी पुराना रहा है और पूर्व में दोनों देशों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते रहे हैं. दोनों टीमों के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भी एक दूसरे के खिलाफ अच्छा रहा है. भारतीय टीम के 4 कप्तानों ने तो श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. आईए देखते हैं कौन हैं वे 4 बल्लेबाज...

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs SL:  these 4 Indian captains have played their highest ODI inning against Sri Lanka

IND vs SL: भारत के इन 4 कप्तानों ने श्रीलंका के खिलाफ खेली है अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी (Image- Social Media)

Advertisment

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. टी 20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराने के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले वनडे में भारतीय टीम को श्रीलंका के साथ ड्रॉ खेलना पड़ा था. सीरीज जीतने के लिए दोनों ही टीमों को बाकी के दोनों मैच जीतने होंगे. भारत और श्रीलंका का क्रिकेट इतिहास काफी पुराना रहा है और पूर्व में दोनों देशों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते रहे हैं. कभी श्रीलंका तो कभी भारत का पलड़ा भारी पड़ता है. बात सिर्फ वनडे की करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. कुल 169 मैचों में 99 मैच भारत के पक्ष में रहे हैं. वहीं दोनों टीमों के बल्लेबाजों का रिकॉर्ड भी एक दूसरे के खिलाफ अच्छा रहा है. भारतीय टीम के 4 कप्तानों ने तो श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. आईए देखते हैं कौन हैं वे 4 बल्लेबाज...

सौरव गांगुली 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 26 मई 1999 को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच नें 158 गेंद पर 17 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 183 रन की पारी खेली थी. ये वनडे में सौरव गांगुली का श्रेष्ठ स्कोर है. भारत ने उस मैच में 373 रन बनाए थे और मैच 157 रन से जीता था. 

एमएस धोनी 

भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तान एमएस धोनी ने भी अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ 183 रन की पारी श्रीलंका के खिलाफ ही खेली थी. 31 अक्तूबर 2005 को धोनी ने 145 गेंदों में 10 छक्के और 15 चौके लगाते हुए 183 रन बनाए थे. श्रीलंका द्वारा दिए 299 के लक्ष्य को धोनी की नाबाद 183 रन की पारी के दम पर भारत ने 4 विकेट पर 303 रन बनाकर हासिल कर लिया था. 

गौतम गंभीर 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा हेड कोच टीम के इंडिया के कुछ मैचों में कप्तान रहे हैं. गंभीर का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 है.  24 दिसंबर 2009 को गंभीर ने ये पारी श्रीलंका के खिलाफ ही खेली थी. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 315 रन बनाए थे. गंभीर के शतक की मदद से भारत ने 3 विकेट पर 317 रन बनाकर मैच जीता था. 

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत 264 रन की पारी श्रीलंका के खिलाफ ही खेली थी. 13 नवंबर 2014 को रोहित ने ये पारी खेली थी. उस मैच में भारत ने 404 रन बनाए थे और श्रीलंका को 251 रन पर समेट मैच 153 रन से जीता था. 

ये भी पढ़ें-   Paris Olympics 2024: भारतीय मुक्केबाज निशांत देव के साथ ओलंपिक में हुई बेईमानी, जानबूझकर हराने का लग रहा आरोप

Rohit Sharma MS Dhoni gautam gambhir Sourav Ganguly India vs Sri Lanka ODI series India vs Sri Lanka ODI IND vs SL ODI India batsmen highest ODI score against Sri Lanka
Advertisment
Advertisment