IND vs SL Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा. इससे पहले खेली गई टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से जीता और मेजबान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया. ऐसे में अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी और जीतना चाहेगी. हालांकि, कोलंबो का मौसम इस वक्त खराब है, जो क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है. आइए जान लेते हैं मैच के दौरान कोलंबो का मौसम कैसा रहने वाला है...
कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम (Colombo Weather forecast)
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. अब 2 अगस्त को कोलंबो के मौसम की बात करें, तो मैच के दौरान बारिश की काफी अधिक संभावना है. जी हां, 67 से 73 प्रतिशत बारिश होने के चांसेस हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पहले वनडे मैच का बारिश से प्रभावित होना तय है. वहीं, हवा 11 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 82% से 88% तक रह सकती है.
पिच पर किसे मिलेगी मदद?
कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. गेंद, बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है और रन बनाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है. हालांकि, दूसरी पारी में पिच थोड़ी स्लो जरूर हो जाती है.
बल्लेबाजों के साथ-साथ पिच से स्पिनर्स के लिए भी काफी मदद रहती है. कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम का रिकॉर्ड दमदार रहा है. चेज करना इस मैदान पर काफी मुश्किल काम रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.
रोहित और विराट की होगी वापसी
श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर वापसी होगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित और विराट पहली बार एक्शन में नजर आएंगे. हर किसी की नजरें इन दोनों दिग्गजों पर टिकी होंगी. आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. अब ये दोनों क्रिकेटर वनडे में अपना जलवा दिखाने मैदान पर उतरेंगे.
पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद.