IND vs SL: पहले वनडे में भारतीय टीम बायें हाथ पर काली पट्टी बांध कर क्यों खेल रही है?

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो में शुरु हो चुका है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. फिल्डिंग करने उतरी भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने बाएं हाथ में काली पट्टी बांध कर उतरे हैं. आखिर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने काली पट्टी क्यों बांधी है. 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs SL: Why is the Indian Cricket team playing with a black band on its left hand in the first ODI

IND vs SL: पहले वनडे में भारतीय टीम बायें हाथ पर काली पट्टी बांध कर क्यों खेल रही है? (Image- Social Media)

Advertisment

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कोलंबो में शुरु हो चुका है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. फिल्डिंग करने उतरी भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने बाएं हाथ में काली पट्टी बांध कर उतरे हैं. आखिर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने काली पट्टी क्यों बांधी है. 

इस वजह से पहनी काली पट्टी

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बाएं हाथ में काली पट्टी बांध कर उतरी है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ का निधन ब्लड कैंसर की वजह से 31 जुलाई को हो गया था. भारतीय टीम अपने पूर्व खिलाड़ी और कोच के प्रति शोक संवेदना जताने और उनके सम्मान में बाएं हाथ पर काली पट्टी  बांध कर उतरी है. 

लंबी बीमारी के बाद हुआ था निधन

अंशुमान गायकवाड़ का लंबी बीमारी के बाद 31 जुलाई को बड़ौदा के एक अस्पताल में हो गया था. वे ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. बीसीसीआई ने उनके इलाज के लिए 1 करोड़ की घोषणा भी की थी लेकिन वे बीमारी से जंग हार गए. 1997-99 के बीच वे भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले. टेस्ट में 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने1985 रन  बनाए. उनकी सर्वाधिक 201 रन की पारी पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. वनडे में उन्होंने 269 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें-  Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में जीता गोल्ड, देशवासियों की होगी बल्ले बल्ले, फ्री में मिलेगा वीजा

Indian Cricket team Ind Vs SL 1st ODI
Advertisment
Advertisment
Advertisment