IND vs ARG Hockey Match: पेरिस ओलंपिक में भारत और अर्जेंटीना के बीच हॉकी मैच खेला गया. यह मैच 1-1 गोल की बराबरी पर छूटा. दरअसल, भारतीय टीम ने आखिरी वक्त में मैच का रूख बदल दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच बार जाएगी. भारतीय टीम तकरीबन 58 मिनट तक अर्जेंटीना से 1-0 से पीछे चल रही थी, लेकिन इसके बाद आखिरी मिनटों में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल की वापसी की. भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत सिंह ने आखिरी मिनटों में गोल दागकर टीम इंडिया को हार से बचा लिया.
पहले हाफ तक दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं हुए थे. लेकिन फिर अर्जेंटीना के खिलाड़ी लुकस मार्टिनेज ने 22वें मिनट में गोल किया. इस तरह टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई. हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर जरूर मिला, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे.इस तरह अर्जेंटीना की टीम 1-0 से आगे हो गई.
इसके बाद भारतीय खिलाड़ी गोल करने के लिए कोशिश करते रहे, लेकिन नाकाम रहे, लेकिन भारत को आखिरी समय में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग टीम को बराबरी पर ला दिया. दरअसल, अगर हरमनप्रीत सिंह गोल करने नहीं कर पाते तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता.अब भारत अगले मैच में आयरलैंड से भिड़ेगा. मंगलवार को भारत और आयरलैंड का सामना-सामना होगा.
बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था. वहीं, अब भारत-अर्जेंटीना मैच बराबरी पर छूटा. अबतक इस टूर्नामेंट में भारत अजेय है. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन आयरलैंड के खिलाफ कैसा रहता है?
यह भी पढ़ें: IND vs SL : टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया से अगल हुआ ये दिग्गज, अब रोहित-विराट की करेगा मदद
यह भी पढ़ें: Olympics 2024: फिर विवादों में घिरी सीन नदी, गंदे पानी के कारण एथलीट नहीं कर सके प्रैक्टिस