Advertisment

Women's T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया, कप्तान हरमनप्रीत रही जीत की हीरो

India vs Sri Lanka Women's T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप 2024 के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को बड़े अंतर से हरा दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
India vs Sri Lanka

India vs Sri Lanka Women's T20 World Cup 2024 (Image- Social Media)

Advertisment

India vs Sri Lanka Women's T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 विश्व कप 2024 के अपने तीसरे मैच में श्रीलंका को बड़े अंतर से हराते हुए सेमीफाइनल की अपनी उम्मीद बरकरार रखी है. भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य दिया था. श्रीलंकाई टीम 19.5 ओवर में 90 पर सिमट गई और 82  रन से मैच हार गई.

बिखर गई श्रीलंकाई टीम

173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और कभी भी टीम जीत की तरफ जाती नहीं दिखी. पूरी टीम 19.5 ओवर में 90 पर सिमट गई और 82 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. श्रीलंका के लिए कविशा ने सर्वाधिक 21,  अनुष्का ने 20 और अमा कंचना ने 19 रन की पारी खेली. 

टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी

172 रन को डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया के लिए आशा सोभना ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3, रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2, श्रेयांका  पाटिल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिए. इसके अलावा अरुंधति रेड्डी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए.  दीप्ति शर्मा को 1 विकेट मिला.

भारतीय टीम ने बनाए थे 172 रन

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ 27 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 52 रन की पारी खेली. स्मृति मंधाना ने 38 गेंद में 4 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 50 रन बनाए. शेफाली ने 40 गेंद में 4 चौके लगाते हुए 43 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स ने 10 गेंद में 16 रन बनाए. बता दें कि टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला करने वाली टीम इंडिया को शेफाली वर्मा और मंधाना ने अच्छी शुरुआत दी थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 98 रन जोड़े थे. 

ये भी पढ़ें-  Harry Brook: जो इमरान खान नहीं कर पाए वो हैरी ब्रूक ने कर दिया, पाकिस्तान में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है तो इन 2 बल्लेबाजों को टीम में शामिल करो, विश्व विजेता कप्तान ने दी टीम को सलाह

ये भी पढ़ें-  IND vs BAN: दिल्ली में नीतीश रेड्डी-रिंकू सिंह का तूफान, भारत ने बांग्लादेश को दिया 222 रनों का लक्ष्य

 

T20 WORLD CUP 2024 cricket news in hindi Womens T20 World Cup 2024 India VS Sri Lanka
Advertisment
Advertisment
Advertisment