India best test XI: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेले हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया है. फैंस इन खिलाड़ियों को इनके प्रदर्शन के लिए याद करते हैं. लेकिन हाल ही में 21 वीं सदी की बेस्ट टेस्ट XI का ऐलान हुआ है जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. इसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम प्रमुख है. ये टीम इसपीएन क्रिकेइंफो के एक्सपर्ट्स द्वारा चुनी गई है. आईए टीम पर एक नजर डालते हैं.
इन बल्लेबाजों को मौका, ये दिग्गज नजरअंदाज
21 वीं सदी की बेस्ट टेस्ट XI में बतौर बल्लेबाज विशेषज्ञों ने वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, विराट कोहली को जगह मिली है. विकेटकीपर के रुप में ऋषभ पंत को जगह मिली है. बतौर बल्लेबाज सौरव गांगुली को जगह नहीं मिली है वहीं इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला चयन एमएस धोनी की जगह ऋषभ पंत का है. जहां धोनी को चयन करने का विकल्प हो वहां फिलहाल कोई दूसरा विकेटकीपर जगह पा ही नहीं सकता. इसके बावजूद पंत का चयन हैरान करने वाला है. बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का चयन हुआ है जो एकमात्र विकल्प हैं.
इन गेंदबाजों को मौका
बेस्ट टेस्ट इलेवेन में बतौर स्पिनर आर अश्विन और अनिल कुंबले को जगह मिली है जबकि तेज गेंदबाज के रुप में जसप्रीत बुमराह और जहीर खान को मौका मिला है. हरभजन सिंह जैसे स्पिनर नजरअंदाज हुए हैं.
दो खिलाड़ी कम अनुभवी
21 वीं सदी की जो बेस्ट टेस्ट इलेवेन चुनी गई है उसमें ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह सबसे युवा हैं. हालांकि छोटे करियर में ही इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से भारत को कई मैच अकेले दम जिताए हैं. ऋषभ पंत का बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में लगाया शतक इसका उदाहरण है. पंत ने 34 टेस्ट खेले हैं जिसकी 58 पारियों में 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2419 रन बनाए हैं. वहीं बुमराह ने 37 टेस्ट में 164 विकेट लिए हैं.
ESPN CRICINFO experts pick India's best Test 11 of the 21st Century:
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2024
Sehwag, Dravid, Laxman, Sachin, Kohli, Pant (WK), Jadeja, Ashwin, Kumble, Bumrah, Zaheer.
12th man - Shami. pic.twitter.com/Apod97Spwk
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: एमएस धोनी क्रिकेट इतिहास के महानतम विकेटकीपर हैं, पूर्व दिग्गज का 'थाला' के लिए बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा ने हमारी नींद हराम कर दी थी, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों का बयान