Advertisment

पेरिस ओलंपिक 2024 में समाप्त हुआ भारत का सफर, इन खिलाड़ियों ने देश के लिए जीते मेडल

Paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर समाप्त हो चुका है. ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जैसी उम्मीद की गई थी लेकिन कुछ युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए भविष्य में अच्छे प्रदर्शन का सपना जरुर देखा जा सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
India ends paris olympics 2024 campaign with 6 medals know all medalist

पेरिस ओलंपिक 2024 में समाप्त हुआ भारत का सफर, इन खिलाड़ियों ने देश के लिए जीता मेडल (Image- Social Media)

Advertisment

Paris olympics 2024:  पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर समाप्त हो गया है. ओलंपिक में जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद भारतीय दल से की गई थी वैसा प्रदर्शन हमें देखने को नहीं मिला है. इस बार हम 2021 में टोक्यो में खेले गए ओलंपिक में जीते 7 मेडल से भी कम मेडल जीत पाए हैं. ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम सिर्फ 6 मेडल जीत पाई है जिसमें एक सिल्वर है. इस बार हमारे पास कोई गोल्ड नहीं है.

जिस देश की जनसंख्या 140 करोड़ हो. वो ओलंपिक जैसे इवेंट में एक भी गोल्ड न जीते और 5 ब्रांज सहित सिर्फ 6 मेडल जीते तो निश्चित रुप से ये चिंता की बात है. लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा और ओलंपिक 2028 में बेहतर और बहुत बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करनी होगी. आईए देखते हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए किन एथलीट्स ने मेडल जीते हैं. 

इन एथलीट्स ने देश को दिलाए मेडल

मनु भाकर- 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में व्यक्तिगत और मिक्स इवेंट में ब्रांज मेडल जीता.

सरबजीत सिंह- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स इवेंट में ब्रांज मेडल जीता.

स्वप्निल कुसाले- 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ब्रांज मेडल जीता.

नीरज चोपड़ा- जैवलिन में सिल्वर जीता. 

अमन सहरावत- 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रांज मेडल जीता

भारतीय हॉ़की टीम- ब्रांज मेडल जीता

इन एथलीट्स से मिली निराशा

भारतीय टीम की मेडल टैली दो अंकों में हो सकती थी लेकिन कुछ खिलाड़ी जिनसे मेडल की उम्मीद थी, उन्होंने निराश किया. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, बॉक्सर निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन, टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा, आर्चर दीपिका कुमारी और टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने निराश किया. 

ये भी पढ़ें-  Olympics 2024: महिलाओं की बॉक्सिंग में घुसे इस पुरुष का क्या हुआ? मेडल मिला या यूं ही बाहर होना पड़ा

Paris Olympics 2024 Indian Paris olympics 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment