Paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत को तीसरा मेडल मिला. स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में ब्रांज मेडल जीत देश को तीसरा मेडल दिलाया. पहला और दूसरा मेडल भी शूटिंग में ही मिला था. पहला मेडल मनु भाकर ने व्यक्तिगत जीता था जबकि मिक्स इवेंट में दूसरा मेडल उन्होंने सरबजीत सिंह के साथ जीता था. ये दोनों मेडल भी ब्रांज ही थे. ओलंपिक के 7 वें दिन के एक्शन पर सबकी नजरें हैं. 7 वें दिन मनु भाकर फिर से एक्शन में दिखेंगी. उनसे फिर से मेडल की उम्मीद है. वहीं लक्ष्य सेन के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. गोल्फ में व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले के दूसरे राउंड में गगनजीत भुल्लर शुभंकर शर्मा हिस्सा लेंगे. 7 वें दिन के एक्शन पर आईए एक नजर डालते हैं.
ओलंपिक के 7 वें दिन भारतीय टीम के मैचों पर एक नजर
- गोल्फ में पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 - गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा - दोपहर 12:30 बजे
- शूटिंग में 25 मीटर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन राउंड - मनु भाकर और ईशा सिंह - दोपहर 12:30 बजे
- शूटिंग में स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन - अनंतजीत सिंह नरूका - दोपहर 1 बजे
- आर्चरी में मिक्स्ड टीम इवेंट - अंकिता भकत और धीरज बोमादेवरा - दोपहर 1:19 बजे
- रोइंग में पुरुष सिंगल स्क्ल्स फाइनल डी - बलराज पंवार - दोपहर 1:48 बजे
- जूडो में में महिला 78 प्लस किलोग्राम राउंड ऑफ 32 - तूलिका मान - दोपहर 2:12 बजे
- सेलिंग में महिला डिंगी रेस 3 - नेत्रा कुमानन - दोपहर 3:45 बजे
- सेलिंग में महिला डिंगी रेस 4 - नेत्रा कुमानन - शाम 4:45 बजे
- हॉकी में भारत का ऑस्ट्रेलिया से ग्रुप-बी में मुकाबला - शाम 4:45 बजे
- बैडमिंटन में पुरुष सिंगल क्वार्टर फाइनल मैच - लक्ष्य सेन बनाम चाऊ ताईन चे - रात 9:05 से पहले नहीं
- सेलिंग में पुरुष डिंगी रेस 3 - विष्णु सरवनन - दोपहर 3:50 बजे
- सेलिंग में पुरुष डिंगी रेस 4 - विष्णु सरवनन - (तीसरी रेस खत्म होने के ठीक बाद)
- एथलेटिक्स में महिला 5000 मीटर हीट 1 राउंड एक - अंकिता ध्यानी - रात 9:40 बजे
- एथलेटिक्स में महिला 5000 मीटर हीट 2 राउंड 2 - पारुल चौधरी - शाम 10:06 बजे
- एथलेटिक्स में पुरुष शॉट पुट क्वालिफिकेशन - तजिंदर पाल सिंह तूर - रात 11:40 बजे
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra: कीमत से वजन तक...नीरज चोपड़ा के भाले के बारे में यहां जानें सब कुछ