Paris Olympics 2024: पीवी सिंधु, लवलीना और एचएस प्रणय दिखेंगे एक्शन में, 5 वें दिन भारत का ऐसा है शेड्यूल

Paris Olympics 2024: 5 वें दिन शूटिंग, तीरंदाजी, घुड़सवारी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और बॉक्सिंग के अलग-अलग इवेंट में भारत के एथलीट क्वालिफाइंग या फिर ग्रुप स्टेज के मुकाबले में एक्शन में दिखाई देंगे. पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, एचएस प्रणय, श्रेयसी सिंह के मुकाबले खेले जानें हैं. 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
India schedule for day 5 in Paris Olympics 2024

पीवी सिंधु, लवलीना और एचएस प्रणय दिखेंगे एक्शन में, 5 वें दिन भारत का ऐसा है शेड्यूल (Photo- Social Media)

Advertisment

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन 26 जुलाई को हुआ था. इसके बाद से 4 दिन का खेल समाप्त हो चुका है. बीते 4 दिन में भारतीय टीम ने 2 ब्रांज मेडल जीते हैं. दोनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में एक व्यक्तिगत पदक जीतने के साथ ही सर्वजीत सिंह के साथ 10 मीटर शूटिंग में ही मिक्स टीम इवेंट में पदक जीता था. ओलंपिक के 5 वें दिन यानी 31 जुलाई को कई बड़े मैच खेले जाने हैं. हालांकि कोई भी मैच मेडल के लिए निर्णायक नहीं होने वाला है. 5 वें दिन शूटिंग, तीरंदाजी, घुड़सवारी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और बॉक्सिंग के अलग-अलग इवेंट में भारत के एथलीट क्वालिफाइंग या फिर ग्रुप स्टेज के मुकाबले में एक्शन में दिखाई देंगे. पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, एचएस प्रणय, श्रेयसी सिंह के मुकाबले खेले जानें हैं. 

                              5 वें दिन भारतीय टीम का शेड्यूल 

दोपहर 12:30 बजे:- शूटिंग में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष क्वालीफिकेशन: ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले 

दोपहर 12:30 बजे:- शूटिंग में ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन राउंड: श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी

दोपहर 12:50 बजे:- बैडमिंटन में महिला सिंगल मुकाबला (ग्रुप स्टेज): पीवी सिंधू बनाम क्रिस्टिन कुउबा   

दोपहर 1:30 बजे:- घुड़सवारी में व्यक्तिगत ड्रेसेज ग्रां प्री दूसरा दिन: अनुश अग्रवाल

दोपहर 1:40 बजे:- बैडमिंटन में पुरुष एकल (ग्रुप स्टेज): लक्ष्य सेन बनाम जोनाटन क्रिस्टी  

दोपहर 2:20 बजे:- टेबल टेनिस महिला सिंगल (राउंड ऑफ-32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग 

दोपहर 3:50 बजे:- बॉक्सिंग में महिला 75 किग्रा कैटेगिरी (राउंड ऑफ 32): लवलीना बोरगोहेन बनाम सुन्निवा हॉफस्टेड

दोपहर 3:56 बजे:- आर्चरी में महिला सिंगल राउंड ऑफ 64 - दीपिका कुमारी 

रात 9:15 बजे:- आर्चरी में पुरुष सिंगल राउंड ऑफ 64 चरण- तरूणदीप राय  

रात 11 बजे:- बैडमिंटन में पुरुष सिंगल (ग्रुप स्टेज): एचएस प्रणय बनाम डुक फाट ले  

रात 12:18 बजे:- बॉक्सिंग में पुरुषों के 71 किग्रा कैटेगिरी में (राउंड ऑफ 16): निशांत देव बनाम जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो

ये भी पढ़ें-  गौतम गंभीर का हीरो का श्रीलंका में निकला जीरो, क्या बांग्लादेश सीरीज में मिलेगा मौका?

Paris Olympics 2024 PV Sindhu Indian athlete in Paris Olympics 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment