Advertisment

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद, मीराबाई चानू और अमित दिखेंगे एक्शन में, 12वें दिन भारत के शेड्यूल पर एक नजर

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 11 वां दिन भारत के लिए अच्छा रहा. विनेश फोगाट ने जहां रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाई वहीं नीरज चोपड़ा भी जैवलिन के फाइनल में पहुंच गए हैं. 11 वें दिन की तरह 12 वां दिन भी भारत के लिए काफी अहम है. आईए 12 वें दिन भारतीय टीम के शेड्यूल पर नजर डालते हैं.  

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 India schedule on 7 august day 12 in Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat  Mirabai Chanu event

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद, मीराबाई चानू और अमित दिखेंगे एक्शन में (Image- Social Media)

Advertisment

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का 11 वां दिन भारत के लिए अच्छा रहा. विनेश फोगाट ने जहां रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाई वहीं नीरज चोपड़ा भी जैवलिन के फाइनल में पहुंच गए हैं. भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में निराशा मिली. हॉकी टीम को जर्मनी ने 3-2 से हराया. हॉकी टीम अब ब्रांज मेडल के लिए स्पेन से खेलेगी. 11 वें दिन की तरह 12 वां दिन भी भारत के लिए काफी अहम है. विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला, मीराबाई चानू औक अमित पंघल का मुकाबला होना है. वहीं गोल्फ और टेबल टेनिस के मैच भी होने हैं. आईए 12 वें दिन भारतीय टीम के शेड्यूल पर नजर डालते हैं.  

पेरिस ओलंपिक में 7 अगस्त को भारत का शेड्यूल 

  • सुबह 11 बजे- एथलेटिक्स में मिक्सड मैराथन रेस वॉक इवेंट (मेडल इवेंट) - सूरज पनवार और प्रियंका गोस्वामी
  • दोपहर 12:30 बजे- गोल्फ महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले का पहला राउंड - अदिति अशोक और दीक्षा डागर 
  • दोपहर 1:30 बजे- महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट क्वार्टर फाइनल मुकाबला - भारत बनाम जर्मनी
    (भारत की टीम में मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ)
  • दोपहर 1:35 बजे- एथलेटिक्स में पुरुष हाई जंप इवेंट का क्वालिफिकेशन - सरवेश कुशारे
  • दोपहर 1:45 बजे-  एथलेटिक्स में महिला 100 मीटर हर्डल हीट्स - ज्योति याराजी
  • दोपहर 2:30 बजे- रेसलिंग में महिला 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 मैच - अंतिम पंघाल बनाम जेनेप येतगिल 
  • रात 10:45 बजे-  एथलेटिक्स में पुरुष ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन - प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर
  • रात 11:00 बजे- वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम कैटेगिरी मेडल इवेंट - मीराबाई चानू
  • देर रात 12:45 बजे- रेसलिंग में महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल गोल्ड मेडल मैच - विनेश फोगाट बनाम साराह हिलडेब्रेंडेट (यूएसए)
  • देर रात 1:13 बजे- एथलेटिक्स में पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज का मेडल इवेंट - अविनाश साबले

ये भी पढ़ें-  Paris Olympics 2024: चीन को पछाड़ कर अमेरिका बना नंबर वन, जानें 11 वे दिन के बाद मेडल सूची में भारत की स्थिति

Paris Olympics 2024 mirabai chanu news Wrestler Vinesh Phogat
Advertisment
Advertisment