Advertisment

IND vs BAN: कब खेला गया था भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच? जानें क्या था रिजल्ट

India vs Bangladesh: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का 19 सितंबर से आगाज होगा. दोनों टीमें की टेस्ट में पहली बार 24 साल पहले टेस्ट में भिड़ंत हुई थी. चलिए बताते हैं कि उस मुकाबले का रिजल्ट क्या रहा था...

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs BAN 1st Test Match Record

कब खेला गया था भारत बनाम बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच? (Social Media)

Advertisment

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए चेन्नई में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेला गया था? बता दें कि दोनों टीमों के बीच 24 साल पहले. पहले टेस्ट मैच खेला गया था. यह मैच भारत में नहीं बल्कि बांग्लादेश में खेला गया था.

कब खेला गया पहला टेस्ट मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मैच साल 200 में 10 से 13 नवंबर के बीच ढाका में खेला गया था. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीता था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 429 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 91 रनों पर सिमट गई थी और जीत के लिए भारत को 64 रनों का टारगेट मिला. टीम इंडिया ने  एक विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.  

भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड

बांग्लादेश की टीम 24 साल में एक बार भी भारत को टेस्ट में हराने में कामयाब नहीं हुई है. भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें से भारत ने कुल 11 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. जबकि बांग्लादेश को एक भी जीत नहीं मिली है.

बांग्लादेश के हौसले बुलंद

बांग्लादेश ने हाल में पाकिस्तान को उसी के घर में 2-0 से रौंद के आ रही है. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी इस टीम के हौसले बुलंद है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम को बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती भारी भी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कर दिया बड़ा एलान, जानकर खुश हो जाएंगे फैंस

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: टीम इंडिया में तो मिल गई एंट्री, लेकिन इन प्लेयर्स को प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए करना होगा इंतजार

cricket news in hindi india-vs-bangladesh IND vs BAN India vs Bangladesh Head to Head India vs Bangladesh test head to head
Advertisment
Advertisment