Paris Olympics 2024: सेमीफाइनल में इस खतरनाक टीम से होगा भारतीय का सामना, रिकॉर्ड्स में जानें किसका पलड़ा भारी

Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की, वहीं जर्मनी क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को 3-2 से हराकर आ रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
paris-olympics-2024

India vs Germany Head to Head record

Advertisment

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारत ने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को धूल चटाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जहां उनका सामना जर्मनी की टीम से होने वाला है. तो आइए जानते हैं कि भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच कब, कहां, कितने बजे से खेला जाएगा. साथ ही जानते हैं कि भारत और जर्मनी के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स क्या कहते हैं...

भारत बनाम जर्मनी हेड टू हेड रिकॉर्ड (Indian Hockey Team vs Jermony Hockey Team Head to Head)

भारत और जर्मनी के बीच ओलंपिक के इतिहास में अब तक कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने 5 मैच जीते हैं, जर्मनी ने एक मैच जीता है और एक मैच ड्रॉ हुआ है. वहीं पिछली बार ये दोनों टीमे टोक्यो ओलंपिक 2020 में आमने-सामने आई थीं. तब भारत ने एक रोमांचक मैच में 5-4 से जीत हासिल की थी. पिछले ओलंपिक में टीम इंडिया ने जर्मनी को हराकर ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था. भारत और जर्मनी के बीच हॉकी में 106 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 26 में भारत और 53 में जर्मनी की टीम ने बाजी मारी है। 27 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

कब खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच?

भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की, वहीं जर्मनी क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को 3-2 से हराकर आ रही है. अब सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना जर्मनी से होगा. ये सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा. 

रोहिदास पर लगा है बैन

भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मैच से पहले बड़ा झटका लगा, जब बेहतरीन डिफेंडर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लगा दिया गया. दरअसल, क्वार्टर फाइनल गेम के दौरान अमित की स्टिक विल कैललन के चेहरे पर लगी थी. ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है. मैदानी अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया गया और अब उन्हें बैन कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम पर सेमीफाइनल से पहले टूटा दुखों का पहाड़, स्टार खिलाड़ी पर लगा बैन

Paris Olympics 2024 Paris Olympics other sports news in hindi Latest Sports news in hindi today sports news in hindi indian hockey team vs germany head to head
Advertisment
Advertisment
Advertisment