India vs Sri Lanka 1st ODI Dream11 Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का 2 अगस्त से आगाज हो रहा. सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने 3 मैचों की T20I सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया. अब भारत की नजर वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने पर होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आएंगे. चलिए जानते हैं कि IND vs SL के पहले मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
कैसी रहेगी प्रेमदासा स्टेडियम की पिच? (Premdasa Cricket Stadium Pitch Report)
भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. कोलंबो के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. गेंद, बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है और रन बनाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है. हालांकि, दूसरी इनिंग में पिच थोड़ी स्लो जरूर हो जाती है.
बैटर्स के साथ-साथ पिच से स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है. कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीम का रिकॉर्ड दमदार रहा है. चेज करना इस मैदान पर काफी मुश्किल काम रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.
भारत और श्रीलंका के पहले वनडे मैच की ड्रीम11 टीम (IND vs SL 1st ODI Dream11 Team)
कप्तान - रोहित शर्मा
उपकप्तान - विराट कोहली
विकेटकीपर - ऋषभ पंत, कुसल मेंडिस
बल्लेबाज - शुभमन गिल, अविष्का फर्नांडो, पाथुम निसांका
ऑलराउंडर - वॉशिंग्टन सुंदर, वानिंदू हसरंगा
गेंदबाज - कुलदीप यादव, महेश तीक्षणा
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, केएल राहुल, वॉशिंग्टन सुंदर, रियान पराग, हर्षित राणा.
श्रीलंका क्रिकेट टीम : पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका (कप्तान), जेनिथ लियानागे, दुनिथ वेललागे, वानिंदू हसरंगा, महेश तीक्षणा, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराझ, चमिका करुणा, चमिका करुणा, मोहम्मद शिराज मेंडिस, निशान मधुष्का, एशान मलिंगा.
यह भी पढ़ें: Diksha Dagar Accident: पेरिस में एक्सीडेंट की चपेट में आई भारतीय खिलाड़ी दीक्षा डागर, जानें अब कैसी है हालत?
यह भी पढ़ें: पैसा, कार, घर, रेस्तरां और 5 गायें..., ओलंपिक में मेडल जीतने पर प्लेयर्स को मिले थे अनोखे गिफ्ट