Advertisment

IND Vs SL 1st T20 Pitch Report: पल्लेकेले में बल्लेबाज करेंगे धमाल या गेंदबाज मारेंगे बाजी? जानें कैसी होगी पिच रिपोर्ट

India vs Sri Lanka Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 27 जुलाई को शाम 7 बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि पल्लेकेले की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs SL 1st T20 Pitch Report

भारत बनाम श्रीलंका पिच रिपोर्ट (News Nation)

IND vs SL Pallekele Stadium Pitch Report : भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. हेड कोच गौतम गंभीर की यह पहली असाइनमेंट है. वहीं सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमाल संभालेंगे. ऐसे में दोनों ही टीम की जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. चलिए जानते हैं कि पल्लेकेले की पिच बल्लेबाज या गेंदबाजों किसके लिए मददगार साबित हो सकती है. वहीं मौसम का हाल कैसा रहने वाला है. 

Advertisment

पल्लेकेले की पिच पर किसे मिलेगी मदद

पल्लेकेले की पिच की बात करें तो नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है. हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा बल्लेबाजों को भी मदद मिलने लगेगी. पुरानी गेंद से बल्लेबाज धमाल धमाल मचा सकते हैं.ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए नजर आ सकते हैं.

पल्लेकेले स्टेडियम में अबतक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 12 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. वहीं पीछा करने वाली टीम 9 मैच जीती है. जबकि 2 मुकाबले के बेनतीजा रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'वो तो बेहोश हो जाएंगे...', पूर्व भारतीय दिग्गज ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक

टी20 सीरीज के लिए भारत और श्रीलंका की टीम

भारत का स्क्वाड - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

Advertisment

श्रीलंका श्रीलंका का स्क्वाड - चरिथ असलांका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.

यह भी पढ़ें:  Paris Olympics 2024: कब शुरू होगी पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी? किसकी होगी परफॉर्मेंस, यहां जानें सारी डिटेल्स

India vs Sri Lanka 1st T20 pitch report India VS Sri Lanka India vs Sri Lanka Weather Report cricket news in hindi Latest Sports news in hindi India vs Sri Lanka Pitch Report
Advertisment
Advertisment