IND vs SL: बल्लेबाज या गेंदबाज, पल्लेकेले की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

India vs Sri Lanka 1st T20I Pallekele Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज यानि 27 जुलाई से होने वाली है. पहला T20 मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Pallekele pitch report
Advertisment

India vs Sri Lanka 1st T20I Pallekele Pitch Report: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज यानि 27 जुलाई से होने वाली है. पहला T20 मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली युवाओं से सजी भारतीय टीम पर सभी की नजरें टिकी होंगी. भले ही ये सीरीज श्रीलंका की मेजबानी में खेली जा रही है, लेकिन इसमें फेवरेट भारतीय टीम को ही माना जा रहा है. आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि पल्लेकेले की पिच कैसी रहने वाली है और इसपर किसे मदद मिलेगी...

कैसी रहेगी पल्लेकेले की पिच?

भारत-श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के सभी मुकाबले पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.ऐसे में पल्लेकेले की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही मदद मिलती है. मैच की शुरुआत में पेसर्स के लिए पिच में मदद रहती है. वहीं गेंद जैसे-जैसे पुरानी होती है, वैसे-वैसे बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना आसान हो जाता है. 

पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम के रिकॉर्ड्स की बात करें, तो यहां अब तक 23 T20I मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 12 मैच में जीती मिली है, वहीं 9 मैचों में रनों का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. 2 मुकाबले बिना रिजल्ट के रहे हैं. इन रिकॉर्ड्स को देखकर पता चलता है कि 

भारत-श्रीलंका हेड टू हेड

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 29 T20I मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 19 मैच में जीत मिली, वहीं श्रीलंका की टीम को केवल 9 मैच में जीत मिली है और 1 मैच बेनतीजा रहा है.

ऐसी हैं दोनों टीमें

श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेललेज, चामिंडु विक्रमसिंघे

भारतीय टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रियान पराग, खलील अहमद , शिवम दुबे

ये भी पढ़ें: IND vs SL: ऋषभ पंत या संजू सैमसन, किसे मिलेगा पहले टी 20 में मौका, इस वीडियो से मिल रहा इशारा

pitch report India VS Sri Lanka
Advertisment
Advertisment
Advertisment