Advertisment

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया का ऐतिहासिक कारनामा, एक ही पारी में बना दिए 5 बड़े रिकॉर्ड

Indian Cricket team IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक साथ 5 रिकॉर्ड बना दिए हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Indian Cricket team becomes fastest team to make 50, 100, 150, 200 and 250 run in an test inning during IND vs ZIM

Indian Cricket team IND vs BAN ( Social Media)

Advertisment

Indian Cricket team IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस टेस्ट के शुरुआती 3 दिन बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा. पहले 3 दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हो सका था. इसके बाद से लगभग ढ़ाई दिन का खेल  पूरी तरह बर्बाद हो गया. चौथे दिन बारिश नहीं थी और मैच समय से आधा घंटा पहले शुरु हुआ. चौथे दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा. कुल 19 विकेट गिरे और टेस्ट क्रिकेट के 5 बड़े रिकॉर्ड बने.

233 पर सिमटी बांग्लादेश 

चौथे दिन खेल शुरु होने के बाद बांग्लादेश की पहली पारी 233 पर समाप्त हो गई. बांग्लादेश के लिए  मोमिनुल हक ने 194 गेंद पर नाबाद 107 रन बनाए जिसमें 17 चौके और 1 छक्के शामिल थे. इसके अलावा शांतो ने 31 रन बनाए. भारत के लिए बुमराह ने 3, सिराज, अश्विन. आकाशदीप और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिए.

भारत ने ली 52 रन की बढ़त

टेस्ट मैच में समय बहुत कम बचा है. भारत के लिए जीत बहुत जरुरी है इसलिए जब भारतीय टीम की बैटिंग आई तो टीम ड्रॉ के लिए न जाकर जीत के लिए गई और रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की वजह ने टी 10 के अंदाज में शुरुआत की. सिर्फ 3.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़ दिए. रोहित 11 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रन का सिलसिला नहीं रुका.

भारत ने  34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत को पहली पारी के आधार पर 52 रन की बढ़त मिली है. भारत के लिए जायसवाल ने 72, केएल राहुल ने 68, विराट कोहली ने 47 और गिल ने39 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और शाकिब अल हसन ने 4-4 विकेट लिए. 1 विकेट हसन महमूद को मिला. 

भारत ने बनाए 5 रिकॉर्ड 

बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के 5 बड़े रिकॉर्ड बना दिए. भारत ने एक ही पारी में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया. भारत ने 50 रन 3 ओवर में, 100 रन 10.1 ओवर में, 150 रन 18.2 ओवर में, 200 रन 24.2 ओवर में और 250 रन 30.1 ओवर में बनाए. टेस्ट क्रिकेट का ये रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें-  WTC विजेता होने के बाद भी न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा है ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पिछले 5 साल में ऐसा नहीं कर सकी कीवी टीम

ये भी पढ़ें-  Video: कानपुर टेस्ट में Run Out होने से बाल-बाल बचे विराट कोहली, पंत पर निकाला गुस्सा फिर...

ये भी पढ़ें-   Virat Kohli: विराट कोहली ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

cricket news in hindi Rohit Sharma Indian Cricket team IND vs BAN fastest fifty in test cricket
Advertisment
Advertisment