भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 से क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मैच में भारत की तरफ से पहला गोल कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 वें मिनट में लगाया. पेनाल्टी शूट आउट में लगाए इस गोल से भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई. इसके बाद ब्रिटेन के ली मोर्टन ने गोल दागते हुए मैच में वापसी की और स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर सकी. मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ.
गोल कीपर श्रीजेश की अहम भूमिका
निर्धारित समय में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट से मैच का फैसला आया. भारत ने 4-2 से ग्रेट ब्रिटेन को मात दी. भारत की इस जीत में गोलकीपर श्रीजेश की अहम भूमिका रही. इस अनुभवी खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के तमाम दाव पेच को ध्वस्त करते हुए उन्हें गोल करने से रोक दिया. अमित रोहित दास को रेड कार्ड दिखाया गया था जिसकी वजह से वे मैदान के बाहर थे और भारत की तरफ से सिर्फ 10 खिलाड़ी ही मैदान में थे. पेनाल्टी शूट आउट में रत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल किए
ये भी पढ़ें- Video: अल्लाह हू अकबर, मेरे साथ अन्याय हुआ, पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे बॉक्सर का रो रो कर बुरा हाल