Advertisment

IPL 2024 : आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, 10 खिलाड़ियों ने बनाया ये स्पेशल रिकॉर्ड

IPL 2024 में विल जैक्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। विल जैक्स के शतक के साथ एक खास रिकॉर्ड भी बन गया है।

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
PL 2024 Records

PL 2024 Records ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

RCB vs GT, IPL 2024 Records : आईपीएल 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच को आरसीबी ने आसानी से जीत लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 3 200 रन बनाए. जवाब में आरसीबी ने 16 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट गंवाकर 206 रन का टारगेट आसानी से चेज कर लिया. आरसीबी की जीत में विल जैक्स के तूफानी शतक जड़ा. उनके इस शतक के साथ आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड भी बन गया.

विल जैक्स के शतक ने बनाया रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ विल जैक्स ने तूफानी शतक लगाया. उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों पर 100 रन बना दिए. उनकी टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 रन की जरुरत थी, लेकिन जैक को अपने शतक पूरा करने के लिए 6 रनों की जरूरत थी. तब जैक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और टीम को जीत दिलाई और शतक भी पूरा किया. उनके इस शतक के साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बना गया है. आईपीएल के इस सीजन वह शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं. वहीं इस सीजन कुल 11 शतक लगाए गए हैं.

राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर इस सीजन दो शतक लगा चुके हैं. यही कारण है कि 10 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है और कुल शतक 11 हैं. इससे पहले कभी भी 10 बल्लेबाजों ने आईपीएल के एक सीजन में शतक नहीं जड़ा था. इससे पहले आईपीएल 2023 में 9 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा था.

आईपीएल 2024 में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

यशस्वी जयसवाल

विराट कोहली

रोहित शर्मा

जोस बटलर - 2 शतक

मार्कस स्टोइनिस

ट्रैविस हेड

जॉनी बेयरस्टो

रुतुराज गायकवाड़

सुनील नारायण

विल जैक्स

गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया महारिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया महारिकॉर्ड विराट कोहली और विल जैक्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई. इसी के साथ इस जोड़ी ने इतिहास रच दिया. विराट और जैक्स द्वारा ये गुजरात टायटंस के खिलाफ हुई सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इससे पहले गुजरात के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड संजू सैमसन और रियान पराग के नाम दर्ज था. जबकि अब ये महारिकॉर्ड विराट और विल जैक्स के नाम पर दर्ज हो गया है. 

Virat Kohli लोकसभा चुनाव 2024 आईपीएल IPL 2024 Royal Challengers Bengaluru Gujarat Titans Will Jacks GT vs RCB GT vs RCB IPL 2024 most centuries in ipl IPL 2024 century
Advertisment
Advertisment
Advertisment