IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर को फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन लिस्ट जारी की. 10 टीमों ने मिलकर 46 प्लेयर्स को रिटेन किया है. इस दौरान कई खिलाड़ियों की सैलरी हाइक ने तो मानो सारे के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. जैसे रिंकू सिंह के रिटेंशन के चर्चे हैं, जिन्हें 55 लाख से सीधे 13 करोड़ मिले हैं. लेकिन, ऐसे एक दो नहीं बल्कि और 9 खिलाड़ी हैं, जिन्हें इसी तरह ज्यादा हाइक मिली है और वह रातों रात लखपति से करोड़पति बन गए हैं.
रिंकू सिंह 55 लाख से 13 करोड़ (2264% हाइक)
रिंकू सिंह लंबे वक्त से IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ हैं. लेकिन, आईपीएल 2023 में वह मैच विनर खिलाड़ी बनकर सामने आए, जब उन्होंने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर KKR को जीत दिलाई. हालांकि, इसके बावजूद आईपीएल 2024 में वह 55 लाख की सैलरी पर ही केकेआर का हिस्सा रहे.
मगर, अब IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने स्टार क्रिकेटर को बड़ी रकम देकर रिटेन किया. रिंकू को 55 लाख से सीधे 13 करोड़ रुपये मिले हैं. जी हां, उन्हें 2 हजार प्रतिशत से भी अधिक हाइक मिली है.
रजत पाटीदार - 20 लाख से 11 करोड़ (5400% बढ़ोतरी)
रजत पाटीदार 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एक रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल हुए. मगर, उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम का भरोसा जीता और IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें 20 लाख से सीधे 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया है.
मथीशा पथिराना - 20 लाख से 13 करोड़ (6400% बढ़ोतरी)
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 में शामिल किया था. उन्होंने आईपीएल 2023 में सीएसके के खिताब जीतने के अभियान में मैच जीतने वाला योगदान दिया. पेसर को फ्रेंचाइजी ने 20 लाख से सीधे 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है, जो 6400 हाइक है.
ध्रुव जुरेल - 20 लाख से 14 करोड़ (6900% हाइक)
स्टार विकेटकीपर ध्रुव जुरेल आईपीएल 2025 से पहले रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में सबसे अधिक हाइक पाने वाले क्रिकेटर हैं. पिछले सीजन जहां उन्हें 20 लाख रुपये मिल रहे थे, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अब 14 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. इसी के साथ उनकी सैलरी में 6900% वृद्धि हुई है.
साईं सुदर्शन - 20 लाख से 8.5 करोड़ (4150% हाइक)
गुजरात टायटंस के स्टार क्रिकेटर साईं सुदर्शन भी आईपीएल 2025 से पहले सबसे अधिक हाइक पाने वाले क्रिकेटर्स में शुमार हैं. जहां, गुजरात पहले उन्हें 20 लाख रुपये दे रही थी, वहीं अब उन्हें 8.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा. सुदर्शन को 4150% की बढ़ोतरी मिली.
मयंक यादव - 20 लाख से 11 करोड़ (5400% हाइक)
रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने स्पीड से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए और मैच विनिंग प्रदर्शन किया. नतीजन, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख की सैलरी वाले इस खिलाड़ी को IPL 2025 से पहले 5400% हाइक देते हुए 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
शशांक सिंह - 20 लाख से 5.5 करोड़ (2650% हाइक)
पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को खरीदा है. इसमें शशांक सिंह का नाम शामिल है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में धमाकेदार खेल दिखाया और अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें बदले में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 2650% हाइक देते हुए 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा है.
ट्रिस्टन स्टब्स - 50 से 10 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार परफॉर्मर ट्रिस्टन स्टब्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कहां, DC पहले उन्हें 50 लाख रुपये सैलरी दे रही थी और अब आईपीएल 2025 से पहले उन्हें 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
हर्षित राणा 20 लाख से 4 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें हर्षित राणा का नाम भी शामिल है. जहां, फ्रेंचाइजी उन्हें पहले 20 लाख रुपये दे रही थी, वहीं अब उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
अभिषेक पोरेल 20 लाख से 4 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स ने अभिषेक पोरेल को 4 करोड देकर अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है. इससे पहले दिल्ली उन्हें 20 लाख रुपये दे रही थी, मगर अब वह भी रातों रात करोड़पति बनने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
मोहसिन खान 20 लाख से 4 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है, जिसमें स्टार क्रिकेटर मोहसिन खान का नाम भी शामिल है. फ्रेंचाइजी उन्हें पहले 20 लाख रुपये सैलरी दे रही थी, लेकिन अब वह 4 करोड़ रुपये के साथ रिटेन हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं टॉप-5 सबसे ज्यादा बार रिटेन होने वाले प्लेयर्स, नंबर-1 पर इस दिग्गज का नाम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेंशन के बाद किस टीम के पर्स में बचे हैं कितने पैसे? जानें कौन लगाएगा सबसे बड़ी बोली