IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. ऑक्शन के लिए बीसीसीआई की तरफ से अंतिम रुप से चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में बीसीसीआई ने एक 13 साल के खिलाड़ी को भी शामिल किया है. आईपीएल नीलामी में शामिल होने वाला ये लीग के इतिहास का सबसे युवा खिलाड़ी है.
13 साल का क्रिकेटर
आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन लिस्ट में बीसीसीआई ने 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया है. वैभव बिहार से संबंध रखते हैं और भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं. वैभव की बेस प्राइस 30 लाख है. देखना होगा कि वैभव पर कौन सी टीम दाव लगाती है.
बीसीसीआई ने जारी की लिस्ट
आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बीसीसीआई ने इसमें 1000 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. सिर्फ 574 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. जिसमें 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होंगे. 208 विदेशी खिलाड़ी हैं. बता दें कि सिर्फ 207 स्पॉट खाली हैं जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ियों से भरे जाने हैं. मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, इस फेहरिस्त में 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपए है.
एलिट लिस्ट में शामिल हैं ये खिलाड़ी
बीसीसीआई ने 12 खिलाड़ियों को 6-6 के ग्रुप में M1 और M2 में बांटा है. M1 में शामिल खिलाड़ी हैं जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, मिशेल स्टॉर्क. इन सभी की बेस प्राइस 2 करोड़ हैं. चहल , लिविंग्सटन, राहुल, शमी, सिराज और मिलर M2 में शामिल हैं. मिलर को छोड़ सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस भी 2 करोड़ है. मिलर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है. राहुल को समान बेस प्राइस के बाद भी M2 में रखा गया है. देखना होगा कि इन 12 में इस सीजन का या फिर आईपीएल इतिहास का महंगा खिलाड़ी कौन होता है.
ये भी पढे़ं- IPL 2025: मेगा ऑक्शन से 1000 खिलाड़ी बाहर, सिर्फ इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, केएल राहुल इस ग्रुप में जगह नहीं
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में द्रविड़ और लक्ष्मण का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल में शतक लगा चुके इन 2 भारतीय बल्लेबाजों को मेगा ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदेगी!