IPL 2023: आईपीएल 2023 की तैयारियों में सभी टीमें जुट गई है. ऐसी उम्मीद है कि अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू हो जाएगी. फैंस बेसब्री से आईपीएल के 16वें सीजन का इंतजार कर रहे हैं. वहीं आईपीएल 2 साल बाद अपने पुराने रंग में नजर आएगा. कोरोना के बाद आईपीएल फिर से होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस चाहेंगे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) छठीं बार टीम को चैंपियन बनाए. मुंबई के पास दो 360 डिग्री वाले खिलाड़ी हैं और कमाल के फॉर्म में भी हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के पास मुंबई को चैंपियन बनाने की काबिलियत है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: SRH मयंक अग्रवाल को बना सकती है कप्तान, ये 11 खिलाड़ी बनेंगे टीम की ताकत
हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ‘बेबी एबी’ (Baby AB) नाम से फेमस साउथ अफ्रीका (South Africa) के युवा स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) हैं. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को एबी डिविलियर्स के बाद 360 डिग्री खिलाड़ी भी कहा जाता है. इनके पास मैदान के चारो ओर बड़े-बड़े छक्के लगाने की काबिलियत है. हाल में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20 2023) में ब्रेविस धमाल मचा रहे हैं. वह मुंबई की फ्रेंचाइजी टीम एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के लिए खेल रहे हैं. वहीं सूर्याकुमार यादन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबला खेल रहे हैं. आईपीएल 2023 में ये दोनों खिलाड़ी साथ खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मजबूत लग रही है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन!
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, जोफ़्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रितिक शौकीन, झाय रिचर्डसन/जेसन बेहरेनडॉर्फ
आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम:
विकेटकीपर: ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस.
ऑलराउंडर: नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, डुआन जानसन, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, राघव गोयल, पीयूष चावला, झे रिचर्डसन.