Hardik Pandya IPL 2023 : 2023 का सफर टीम इंडिया के साथ हार्दिक पांड्या के लिए स्पेशल होने जा रहा है. टीम इंडिया के लिए जहां वह पहली बार क्लीन स्विप करने की तैयारी में हैं वहीं आईपीएल 2023 के लिए हार्दिक पांड्या ने खास प्लान तैयार कर रखा है. ये प्लान गुजरात टाइटंस को दोबारा से चैंपियन बना सकता है. हार्दिक पांड्या के सफर की बात करें तो 2022 से पहले उनका करियर खत्म होता नजर आ रहा था. लेकिन इस चैंपियन खिलाड़ी ने जिस तरीके से वापसी की वह काबिल-ए-तारीफ है. आज हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Accident: पंत की एक्सीडेंट पर Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, दिया खास संदेश
हार्दिक का मुंबई इंडियंस के साथ साल 2016 में सफर शुरू हुआ था. तभी से इस खिलाड़ी ने मुंबई की जीत के लिए जी जान लगाना शुरू कर दिया. उस प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया कि टिकट हार्दिक पांड्या को मिली. और ये खिलाड़ी टीम इंडिया में भी छा गया. भारतीय टीम के साथ मुंबई को भी एक ऑलराउंडर की जरूरत थी, जोकि हार्दिक पांड्या के रूप में पूरी हुई. लेकिन ऐसा नहीं है कि हार्दिक पांड्या के लिए सब कुछ हमेशा से ठीक रहा. साल 2019 हार्दिक पांड्या के लिए काफी खराब रहा. इस साल वह चोटिल हुए. उसकी वजह से उनका प्रदर्शन गिरता गया. फिर मुंबई इंडियंस ने साथ छोड़ दिया. टीम इंडिया से भी बाहर हो गए. लग रहा था कि हार्दिक पांड्या का सफर यहीं खत्म हो चुका है.
यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत ने कब जीता था Gold Medal
लेकिन आईपीएल हार्दिक के लिए एक बार फिर से वापसी करने का रास्ता बना. 2022 के आईपीएल में गुजरात ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा करके उन्हें कप्तान बनाया. और देखते ही देखते हार्दिक पांड्या हीरो बन गए. पहली ही बार में हार्दिक पांड्या ने गुजरात को बादशाह बना दिया. आईपीएल करियर की बात करें तो 107 मैचों में 1963 रन बना चुके हैं. साथ में 50 विकेट्स भी झटके हुए हैं.
टीम इंडिया की बात करें तो 82 टी20 मैचों में 1189 रन के साथ 62 विकेट्स अपने नाम कर चुके हैं. हार्दिक पांड्या से टीम को काफी उम्मींदें हैं. आने वाले समय में टीम इंडिया को बड़ी सीरीज खेलनी हैं. उसमें हार्दिक पांड्या के बल्ले और गेंदबाजी की जरुरत टीम को है.
HIGHLIGHTS
- हार्दिक पांड्या हैं टीम की जान
- गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी और कप्तानी की है जिम्मेदारी
- आईपीएल के लिए भी हैं खास