IPL 2022 Mega Auction : अरुणय सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीद लिया है. तेज गेंदबाज मोहसिन खान को लखनऊ ने 20 लाख में खरीदा है. CSK ने सिमरजीत सिंह को 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीद लिया है. अंडर-19 विश्व कप के स्टार बॉलिंग ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. यश ढुल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में 50 लाख रूपए में शामिल कर लिया है. हालांकि यश ढुल के लिए यह उम्मीद नहीं थी. उम्मीद लगाई गई थी कि यह खिलाड़ी अपने पर्स में करोड़ों रूपए ले जा सकता है. गुजरात के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को दिल्ली ने 4.2 करोड़ में खरीद लिया है. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 50 लाख था और पिछले साल ही भारत के लिए भी डेब्यू किया था. खलील को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
पिछले सीजन में खलील सनराइजर्स हैदराबाद से खेले थे. इंग्लैंड के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज डेविड मलान को किसी ने नहीं खरीदा. मलान का बेस प्राइस 1.5 करोड़ था. TATA IPL 2022 Auction के दूसरे दिन सबसे पहले खिलाड़ी के तौर पर एडन मार्करम बिके. साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज को SRH ने 2.6 करोड़ रुपये में खऱीदा है. मार्करम पिछले साल पहली बार पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. आज आईपीएल मेगा ऑक्शन का आखिरी दिन है और सभी को उम्मींद है कि टीमें पूरी ताकत झोंक देंगी प्लेयर्स को लेने के लिए. 500 से ज्यादा प्लेयर्स आज लिस्ट में हैं.
साथ ही कल बड़े प्लेयर्स जो अनसोल्ड रह गए थे, उन पर भी सभी की नजर रहेगी, जिसमें सुरेश रैना, एडम जम्पा, उमेश यादव, इमरान ताहिर, आदिल रशीद शामिल हैं. कल के दिन कि बात करें तो कई फैसले उम्मींद के अनुसार रहे तो कई फैसलों से हैरानी भी रही. हालांकि टीम के मेनेजमेंट ने आईपीएल के मैचों की जगह को लेकर भी अपने फैसले बदले हैं. जहां टीम पहले स्पिनर्स को देख रही थीं अब वो तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में देखना चाह रहे हैं.
ईशान किशन (Ishan Kishan) पर इस सीजन की सबसे बड़ी बोली लगी तो मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina) बिना बिके ही रह गए. बात करें टोटल प्लेयर्स की 74 देशी और 20 विदेशी प्लेयर्स पर बोली लगाई गयी और इन पर 388 करोड़ टीमों ने खर्च कर दिए. कई खिलाड़ियों के लिए जंग बेहद ही जबरदस्त देखने को मिली. कई प्लेयर्स ऐसे भी रहे जिनका बेस प्राइस 20 लाख था पर बोली लगते-लगते 5, 6 करोड़ पर जा पहुंची. अब आज ये देखना दिलचस्प होगा कि आज की प्लानिंग किस तरह से टीम अपनी प्लानिंग को बनाती है.
Source : Sports Desk