IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किए थे, जिसमें से 574 प्लेयर्स के नामों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है. लिस्ट में अफगानिस्तान के 18 खिलाड़ियों के नामों को भी ऑक्शन के लिए चुना गया है. मगर, इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे अफगानी क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके लिए IPL 2025 मेगा ऑक्शन में टीमों के बीच बिडिंग वॉर छिड़ सकती है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 अफगानी खिलाड़ियों की होगी डिमांड
नवीन उल हक
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज कर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पहुंचा दिया है. नवीन अब नीलामी का हिस्सा बनने वाले हैं, जहां उन्हें खरीदने के लिए टीमें भिड़ती दिख सकती है. असल में, इस तेज गेंदबाज पर फैंस की हमेशा ही नजर रहती है. पिछले सीजन इस अफगानी पेसर ने 14 मैचों में 10 विकेट लिए थे. जबकि उनके ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 18 के औसत से 18 विकेट लिए हैं.
रहमनुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. वह लगातार अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए रन बना रहे हैं. ऐसे में जो टीमें एक तेजतर्रार ओपनर की तलाश में होंगी, उनके लिए गुरबाज एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
ओपनर ने अब तक आईपीएल में 13 मैच खेले हैं, जिसमें 133.80 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं. भले ही आपको इस खिलाड़ी के आईपीएल रिकॉर्ड प्रभावी ना लगें, लेकिन वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.
फजलहक फारूकी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में जिन अफगानी खिलाड़ियों के नाम पर बिडिंग वॉर हो सकती है, उसमें तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी का नाम इस लिस्ट में होना लाजमी है. वैसे भी देखा गया है कि आईपीएल टीमें अफगानिस्तान के अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने में काफी दिलचस्पी रखती हैं.
फारूकी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल की गेंदबाजी की थी और किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इतना ही नहीं अपनी टीम को ऐसी मुश्किल परिस्थितियों से मैच निकालकर जीत दिलाई थी, जिसने जरूर आईपीएल टीमों अट्रैक्ट किया होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस के पीछे जरूर भागेगी पंजाब किंग्स, ये हैं 3 कारण!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मोहम्मद शमी को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें, नंबर-2 से है गहरा रिश्ता!